LOADING...
आर माधवन और फातिमा सना शेख की 'आप जैसा कोई' का पोस्टर जारी, कब आएगा ट्रेलर?
आपको कैसा लगा 'आप जैसा कोई' का पोस्टर? (तस्वीर: एक्स/@NetflixIndia)

आर माधवन और फातिमा सना शेख की 'आप जैसा कोई' का पोस्टर जारी, कब आएगा ट्रेलर?

Jun 24, 2025
12:01 pm

क्या है खबर?

पिछले कुछ दिनों से आर माधवन अपनी आगामी फिल्म 'आप जैसा कोई' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में माधवन अभिनेत्री फातिमा सना शेख के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। अब निर्माताओं ने 'आप जैसा कोई' का नया पोस्टर साझा किया है, जिसमें फातिमा और माधवन एक-दूजे में खोए हुए नजर आ रहे हैं। इसमें उनके घरवालों की झलक भी दिख रही है।

फिल्म

कब और कहां देख पाएंगे फिल्म?

'आप जैसा कोई' का प्रीमियर 11 जुलाई, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। इस फिल्म का ट्रेलर 25 जून को रिलीज होगा। निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'दो परिवार, एक प्रेम कहानी, सब कुछ आप जैसा कोई। 'आप जैसा कोई' का ट्रेलर कल आएगा।' इस फिल्म के निर्देशन की कमान विवेक सोनी ने संभाली है, वहीं करण जौहर इस फिल्म का निर्माण अदार पूनावाला और सोमेन मिश्रा के साथ मिलकर कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर