LOADING...
'आप जैसा कोई' से आर माधवन की पहली झलक आई सामने, फातिमा सना शेख दिखीं साथ
'आप जैसा कोई' का पहला पोस्टर जारी (तस्वीर: एक्स/@NetflixIndia)

'आप जैसा कोई' से आर माधवन की पहली झलक आई सामने, फातिमा सना शेख दिखीं साथ

Jun 17, 2025
12:05 pm

क्या है खबर?

अभिनेता आर माधवन को पिछली बार फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने जमकर नोट छापे। अब माधवन जल्द ही फिल्म 'आप जैसा कोई' में नजर आएंगे। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री फातिमा सना शेख के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। अब 'आप जैसा कोई' का पहला पोस्टर सामने आ गया है।

पोस्टर

दोनों की केमिस्ट्री ने जीता दिल

'आप जैसा कोई' के पहले पोस्टर में माधवन और फातिमा की झलक दिख रही है। दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का रुख करेगी। इस फिल्म को आप 11 जुलाई, 2025 को नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे। 'आप जैसा कोई' के निर्देशन की कमान विवेक सोनी ने संभाली है, वहीं करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर