
सुभाष घई की 'कर्मा' सिनेमाघरों में फिर हुई रिलीज, निर्देशक ने यूं जताया उत्साह
क्या है खबर?
1986 में आई सुभाष घई की फिल्म 'कर्मा' को एक बार फिर देश भर के चुनिंदा PVR आईनॉक्स सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है।
इस फिल्म को आप 2 फरवरी से 8 फरवरी तक सिनेमाघरों में फिर से देख सकते हैं।
'कर्मा' देशभर के 19 शहरों के 43 सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म के लिए टिकट की कीमत 112 रुपये से शुरू होगी।
PVR सिनेमा ने खुद इस खबर की जानकारी दी है।
बयान
सुभाष घई ने कही ये बात
सुभाष ने अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, "मैं PVR आईनॉक्स को धन्यवाद कहूंगा। उन्होंने मेरी 'कर्मा' जैसी प्रतिष्ठित फिल्म को फिर से रिलीज करने का फैसला लिया है। मैं अपने नए दर्शकों को इस फिल्म को जीवन से भी बड़े सिनेमाई अनुभव के लिए बड़ी स्क्रीन पर देखने और जुड़ने के लिए आमंत्रित करना पसंद करूंगा।"
'कर्मा' में दिलीप कुमार, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर, श्री देवी और पूनम ढिल्लों जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#PVRINOX is celebrating the ace filmmaker Subhash Ghai by showcasing his most celebrated movie, Karma, on the big screen from February 2–8! 🎉🎬 Book your tickets now to enjoy the special re-release on the big screen.
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) February 2, 2024
Book now: https://t.co/WyiWtS0CBM
.
.
.#SubhashGhai… pic.twitter.com/XbY73FdIu5