
बॉक्स ऑफिस: 'पुष्पा 2' ने 'जवान' और 'पठान' को छोड़ा पीछे, बनाया ये रिकॉर्ड
क्या है खबर?
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पैन-इंडिया फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को सिनेमाघरों में रिलीज का एक सप्ताह पूरा हो गया है और यह पहले दिन से ही इसका बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है।
इस फिल्म ने दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं भारत में इसका कारोबार 700 करोड़ रुपये की ओर है।
सातवें दिन इस फिल्म ने 'पठान' और 'जवान' जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है।
कारोबार
बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' का धमाल जारी
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने अपनी रिलीज के सातवें दिन यानी पहले बुधवार को 42 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 687 करोड़ रुपये हो गया है।
इस फिल्म ने एक सप्ताह में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है।
इसी के साथ 'पुष्पा 2' ने 'जवान' (391.33), 'पठान' (364.15) और 'एनिमल' (338.63) जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है।
पुष्पा 2
दुनियाभर में कमाए इतने करोड़ रुपये
दुनियाभर में भी 'पुष्पा 2' का धमाल जारी है। महज एक सप्ताह में इसने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1,002 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
यह फिल्म 'जवान' (600), 'एनिमल' (563), 'कल्कि 2898 AD' (484) और 'स्त्री 2' (400) से काफी आगे निकल चुकी है।
'पुष्पा 2' के निर्देशक सुकुमार हैं। उन्होंने साल 2021 में इस फिल्म का पहला भाग 'पुष्पा: द राइज' बनाया था, जो ब्लॉकबस्टर था।
फहद फासिल ने भी इस फिल्म में अभिनय किया है।