बॉक्स ऑफिस: 'पुष्पा 2' की कमाई लाखों में सिमटी, 43वें दिन का कारोबार जान लीजिए
क्या है खबर?
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पैन-इंडिया फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का जलवा देखने को मिल रहा है।
यह फिल्म पिछले 6 सप्ताह से दर्शकों के दिलों में राज कर रही है। रिलीज के बाद से ही यह फिल्म कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।
हालांकि, पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी पड़ गई है और अब 'पुष्पा 2' का कारोबार लाखों में सिमट गया है।
कारोबार
'पुष्पा 2' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
अब 'पुष्पा 2' की कमाई के 43वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने छठे गुरुवार को 65 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1,224.65 करोड़ रुपये हो गया है।
देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में 'पुष्पा 2' का भी खूब डंका बज रहा है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 1,920 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
ट्विटर पोस्ट
निर्माताओं ने घटाए टिकट के दाम
Celebrate Cinema Lovers Day with #Pushpa2TheRule RELOADED VERSION on January 17th 💥💥
— Pushpa (@PushpaMovie) January 15, 2025
Watch INDIAN CINEMA'S INDUSTRY HIT at pocket friendly prices in Nizam ❤🔥
Book your tickets now!
🎟️ https://t.co/eJusnmNS6Y #Pushpa2 #WildFirePushpa
Icon Star @alluarjun @iamRashmika… pic.twitter.com/6Q3dFHJ3Tb