Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'पुष्पा 2' का शानदार प्रदर्शन जारी, 13वें दिन रहा कुछ ऐसा हाल 
'पुष्पा 2' का शानदार प्रदर्शन जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@pushpamovie)

बॉक्स ऑफिस: 'पुष्पा 2' का शानदार प्रदर्शन जारी, 13वें दिन रहा कुछ ऐसा हाल 

Dec 18, 2024
09:52 am

क्या है खबर?

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पैन-इंडिया फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है। यह पहले दिन से ही सफलता के झंडे गाड़ रही है और आए दिन यह फिल्म कोई न कोई रिकॉर्ड भी तोड़ रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई तेजी से 1,000 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। आइए बताते हैं 'पुष्पा 2' ने रिलीज के 13वें दिन कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

कारोबार

दुनियाभर में अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने अपनी रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 24.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 953.3 करोड़ रुपये हो गया है। पुष्पा राज का जादू न सिर्फ देश में, बल्कि विदेश में भी खूब चल रहा है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 1,409 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। 'पुष्पा 2' साल 2024 की सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है।

पुष्पा 2

तीसरी किस्त का हुआ ऐलान 

'पुष्पा 2' के निर्देशक सुकुमार हैं। उन्होंने साल 2021 में इस फिल्म का पहला भाग 'पुष्पा: द राइज' बनाया था, जो ब्लॉकबस्टर था। अभिनेता फहद फासिल ने भी इस फिल्म में अभिनय किया है। निर्माताओं ने 'पुष्पा 2: द रूल' के अंत में फिल्म की तीसरी किस्त का ऐलान कर दिया है। फिल्म के तीसरे भाग का नाम 'पुष्पा 3: द रैम्पेज' है और इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां दूसरे भाग का अंत हुआ है।