अलविदा 2024: 'पुष्पा 2' से 'स्त्री 2' तक, ये हैं इस साल की सबसे कमाऊ फिल्में
साल 2024 के खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। समय आ गया है कि पीछे मुड़कर इस साल की कुछ सबसे सफल फिल्मों को याद किया जाए। 2024 में 'पुष्पा 2' समेत कुछ ऐसी फिल्में आईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे पीटे। इन फिल्मों की कमाई रिलीज के पहले दिन से ही चर्चा में रही। इनमें से कुछ ने तो कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े। 2024 में आईं 5 सबसे कमाऊ फिल्मों पर एक नजर।
'पुष्पा 2'
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन पूरे कर लिए हैं। फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने 10 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 824.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है और दुनियाभर में 1,100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है। साल 2024 की सबसे कमाऊ फिल्मों में पहला नाम इसी फिल्म का है।
'कल्कि 2898 AD'
इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्माें में पहले प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' पहले पायदान पर थी, लेकिन अब इसकी जगह 'पुष्पा 2: द रूल' विराजमान हो चुकी है। प्रभास के साथ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन अहम किरदार में थे। फिल्म का बजट 550 करोड़ रुपये था और इसने दुनियाभर में 1,052.5 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म का लुत्फ आप नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं।
'स्त्री 2'
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित थे, लेकिन किसी को नहीं पता था कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म इतना तहलका मचाएगी। इसकी कमाई से खुद फिल्म की टीम हैरान थी। इसमें सरकटे के आतंक ने लोगों को डराने के साथ खूब हंसाया भी। 'स्त्री 2' 100 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई थी और इसने दुनियाभर में 858.4 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'भूल भुलैया 3' और 'मुंज्या'
कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' लंबे समय तक सिनेमाघरों पर भी टिकी रही है। इस फिल्म में कार्तिक के साथ विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित भी हैं। 150 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने 396.7 करोड़ रुपये कमाए। उधर अभय वर्मा और मोना सिंह की डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद महज 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' ने बॉक्स ऑफिस पर 132 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।