'पुष्पा 2' ने सबको पछाड़ा, इन भारतीय फिल्मों ने भी सबसे तेज कमाए 500 करोड़ रुपये
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म ने जबरदस्त शुरुआत की है। पहले और दूसरे दिन के बाद तीसरे दिन भी फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह फिल्म दुनियाभर में सबसे तेज महज 3 दिन में 500 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। आइए इसी बीच उन भारतीय फिल्मों के बारे में जानें, जो दुनियाभर में सबसे तेज 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुईं।
'जवान'
शाहरुख खान की 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए थे। इस फिल्म से नयनतारा ने बॉलीवुड में कदम रखा था। 'जवान' ने 3 दिनों में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था, वहीं चौथे दिन 540 करोड़ रुपये बटोरकर यह दुनियाभर में सबसे तेज 500 करोड़ रुपये कमाने वाली भारतीय फिल्म बनी थी। हालांकि, अब इसकी जगह 'पुष्पा 2' ने ली है। नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर यह फिल्म मौजूद है।
'पठान'
शाहरुख की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' ने 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा 5 दिन में पार किया था और इतने कम समय में पहाड़ जैसा यह आंकड़ा पार करने वाली 'पठान' बॉलीवुड की तीसरी फिल्म है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये कमाने में 'पठान' को 28 दिन लगे थे। अमेजन प्राइम वीडियो पर आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं। इस फिल्म से शाहरुख ने पर्दे पर वापसी की थी।
'एनिमल'
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का खुमार भी दुनियाभर में चढ़ा था। इस फिल्म ने 500 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री 6 दिन में ली थी। फिल्म ने छठे दिन 520 करोड़ रुपये कमा लिए थे। इस फिल्म को महिला विरोधी बताते हुए कइयों ने इसकी आलोचना भी, लेकिन तमाम विरोध के बावजूद 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया। नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म का हिस्सा रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी भी थीं।
'दंगल' और 'गदर 2'
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने अपनी रिलीज के 10वें दिन 500 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ले ली थी। इस फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2,000 करोड़ रुपये के पार पहुंचा था। इसमें सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख और जायरा वसीम ने भी अहम भूमिका निभाई। यह फिल्म एप्पल टीवी पर है। उधर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने 11 दिन में 500 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ली थी। यह फिल्म ZEE5 पर है।