Page Loader
साउथ की इन फिल्मों में दिखेगा जबरदस्त एक्शन, जानिए कब होंगी रिलीज
साउथ की आने वाली एक्शन फिल्में

साउथ की इन फिल्मों में दिखेगा जबरदस्त एक्शन, जानिए कब होंगी रिलीज

Aug 19, 2024
04:27 pm

क्या है खबर?

साउथ की फिल्मों का लोगों के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। इन फिल्मों की दीवानगी बॉलीवुड में भी खूब है, वहीं पिछले कुछ सालों से दक्षिण भारतीय फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भौकाल काट रही हैं। पैन इंडिया स्तर पर रिलीज हो रहीं इन फिल्मों के साथ-साथ इनमें काम कर रहे सितारे भी दुनियारभर में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं। आइए इस कड़ी में साउथ की आने वाली बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्मों के बारे में जानें।

#1

'पुष्पा 2'

साउथ की आने वाली एक्शन फिल्मों की बात हो और 'पुष्पा' का जिक्र न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। 'पुष्पा' के दूसरे भाग 'पुष्पा 2' में एक बार फिर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी धमाल मचाती दिखेगी। फिल्म में अल्लू कई खतरनाक एक्शन सीन करते दिखेंगे। 'पुष्पा 2' पहले इस साल 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म 6 दिसंबर को बड़े पर्दे पर आएगी।

#2

'देवरा'

साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की 'देवरा' में यूं तो कई सारे जबरदस्त एक्शन सीन होने वाले हैं, लेकिन उनके दूसरे किरदार को और भी ताकतवर दिखाया जाएगा। उनकी इस भूमिका की एंट्री बहुत धाकड़ होगी। एनटीआर पर्दे पर कुछ इस तरह से आगाज करेंगे कि दर्शकों के रौंगटे खड़े हो जाएंगे। ये पैन इंडिया फिल्म 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर नजर आएंगी।

#3

'कंगुवा'

'कंगुवा' में साउथ के जाने-माने अभिनेता सूर्या मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, वहीं विलेन के किरदार में बॉबी देओल नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि इसमें उनका अवतार 'एनिमल' से भी ज्यादा खूंखार होगा। उनका भयानक रूप देख दर्शकों का दिल दहल जाएगा। उधर सूर्या भी अपने दमदार एक्शन से दर्शकों को अपना मुरीद बनाएंगे। निर्देशक शिवा की इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। यह फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज होगी।

#4

'KD द डेविल'

पिछले काफी समय से कन्नड़ फिल्म KD द डेविल' चर्चा में है। इसका निर्देशन प्रेम ने किया है। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है। फिल्म में ध्रुव सरजा बेहद खतरनाक अवतार में नजर आएंगे। खास बात यह है कि शिल्पा शेट्टी, नोरा फतेही और संजय दत्त भी इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं। अभिनेता जीशू सेन गुप्ता भी इसका हिस्सा हैं। यह फिल्म इसी साल 13 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

जानकारी

 'कांतारा: लीजेंड चैप्टर 1' 

'कांतारा' का प्रीक्वल 'कांतारा: लीजेंड चैप्टर 1' में भी धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा। यह पहले से ज्यादा खतरनाक होने वाली है। इसके टीजर में अभिनेता ऋषभ शेट्टी के खतरनाक अवतार ने दर्शकों के होश उड़ा दिए थे। यह फिल्म दिसंबर, 2024 में रिलीज होगी।