Page Loader
फिल्म 'पुष्पा 2' के कलाकारों से भरी बस सड़क हादसे का शिकार, 2 कलाकार घायल 
'पुष्पा 2' के कलाकारों से भरी बस सड़क हादसे का शिकार (तस्वीर: ट्विटर/@alluarjun)

फिल्म 'पुष्पा 2' के कलाकारों से भरी बस सड़क हादसे का शिकार, 2 कलाकार घायल 

May 31, 2023
05:50 pm

क्या है खबर?

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की 'पुष्पा 2' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस बीच 'पुष्पा 2' को लेकर एक बुरी खबर आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, 'पुष्पा 2' के कलाकार जिस बस में यात्रा कर रहे थे, उसका एक्सीडेंट हो गया, जिसमें 2 कलाकार घायल हो गए हैं। आंध्र प्रदेश से शूटिंग के बाद हैदराबाद लौट रही बस में 'पुष्पा 2' के कलाकार यात्रा कर रहे थे। बुधवार को नालगोंडा जिले में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

पुष्पा 2

हादसे में 2 लोगों को आई हैं मामूली चोटें

इस सड़क हादसे में 2 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिसके बाद घायल कलाकारों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। ये दोनों कलाकार 'पुष्पा 2' की शूटिंग शेड्यूल पूरा करने के बाद आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले से हैदराबाद लौट रहे थे। बता दें, सुकुमार द्वारा निर्देशित 'पुष्पा: द राइज' 17 दिसंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।