
एआर रहमान के चल रहे लाइव कॉन्सर्ट को पुलिस ने रोका, जानिए इसके पीछे की वजह
क्या है खबर?
मशहूर गायक-कंपोजर एआर रहमान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, रविवार को रहमान ने महाराष्ट्र के पुणे के राजा बहादुर मिल इलाके में लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट किया था।
इस दौरान वहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे, जो उस कॉन्सर्ट का मजा ले रहे थे।
हालांकि, पुणे पुलिस ने बीच में आकर इस म्यूजिक कॉन्सर्ट को बंद करा दिया और स्टेज पर चढ़कर सिंगर को गाने से रोक दिया।
रहमान
रहमान के कॉन्सर्ट में पहुंची पुलिस
पुणे के राजा बहादुर मिल इलाके में 10 बजे के बाद कॉन्सर्ट करने की इजाजत नहीं थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शो का समय रात 8 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक था।
जब शो समय सीमा से अधिक चलने लगा तो पुलिस वहां पहुंच गई और हस्तक्षेप करना पड़ा।
रहमान की ओर से आधिकारिक तौर पर अभी तक कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन उन्होंने पुणे में हुए अपने शो की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Maharashtra | Pune Police stopped music maestro AR Rehman from singing during his concert last night after he continued to perform beyond the permissible time of 10 pm.
— ANI (@ANI) May 1, 2023
Rehman was singing his last song and while singing he did not realise that it was already past 10 pm, so our…