Page Loader
'प्रोजेक्ट K' को मिला नाम, भगवान विष्णु बने प्रभास और योद्धा बनीं दीपिका; देखिए धांसू टीजर
प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'प्रोजेक्ट k' का असली नाम जानिए (तस्वीर: टि्वटर/@TrendsPrabhas)

'प्रोजेक्ट K' को मिला नाम, भगवान विष्णु बने प्रभास और योद्धा बनीं दीपिका; देखिए धांसू टीजर

Jul 21, 2023
06:38 am

क्या है खबर?

प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'प्रोजेक्ट K' खूब सुर्खियों में है। यह फिल्म कई मायनों में खास है। एक तो इसके जरिए दीपिका पादुकोण और प्रभास की जोड़ी पहली बार दर्शकों के बीच आ रही है, वहीं इसके लिए दीपिका और अमिताभ बच्चन फिर साथ आए हैं, जो पहले 'पीकू' में काम कर चुके हैं। सैन डिएगो में चल रहे कॉमिक-कॉन इवेंट में इस फिल्म का नाम और टीजर जारी होने से कई अहम जानकारियाें से पर्दा उठ गया।

टाइटल

'कल्कि 2898 AD' है फिल्म का नाम

'प्रोजेक्ट k' का नाम 'कल्कि 2898 AD' रखा गया है। इसका पहला टीजर रिलीज किया गया है, जिसे निर्माताओं ने साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया। 'कल्कि 2898 AD' की पहली झलक देख पता चलता है कि इस फिल्म को देख दर्शकों को पहले कभी न देखा गया अनुभव महसूस होगा। दीपिका जहां इसमें योद्धा की तरह लड़ रही हैं, वहीं बुराई के खिलाफ लड़ता प्रभास का किरदार भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि से प्रेरित है।

टीजर

जबरदस्त है पहली झलक

जब दुनिया में अंधकार छा जाएगा तो एक शक्ति का उदय होगा, टीजर में यही कहा गया है। फिल्म की कहानी एक अंधेरी और विनाशकारी दुनिया के इर्द-गिर्द घूमेगी। यह अब से 800 साल बाद के भविष्य पर आधारित है। प्रभास-दीपिका अपनी दुनिया बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करते दिखेंगे। टीजर 'इंफिनिटी वॉर' और 'एवेंजर्स' की याद दिलाता है। 'कल्कि' भारतीय सिनेमा के स्तर को और आगे ले जाएगी, इसकी भव्यता और बैकग्राउंड म्यूजिक देख तो यही लगता है।

जानकारी

अमिताभ का किरदार

पहली झलक में कमल हासन और दिशा पाटनी का किरदार नहीं दिखाया गया है, वहीं टीजर का आखिरी फ्रेम प्रभास और अमिताभ के बीच टकराव की ओर इशारा कर रहा है। अमिताभ इसमें एक अन्यायी शासक के रूप में दिख रहे हैं।

रिकॉर्ड

सैन डिएगो काॅमिक-कॉन में लॉन्च होने वाली पहली भारतीय फिल्म है 'कल्कि'

'प्रोजेक्ट K' की घोषणा दुनियाभर के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक 'सैन डिएगो कॉमिक-कॉन' (SDCC) में हुई है। इससे भी बड़ी बात यह है कि यहां लॉन्च होने वाली यह भारत की पहली फिल्म बन गई है। कॉमिक-कॉन की शुरुआत 1970 में हुई थी। इसका मकसद कलाकारों, लेखकों, रचनाकारों और प्रशंसकों को टीवी शो से लेकर फिल्मों और ऑनलाइन गेम्स से लेकर कॉमिक्स तक, हर चीज पर चर्चा करने के लिए एक ही छत के नीचे लाना है।

बजट

600 करोड़ रुपये में बनी है फिल्म

इस फिल्म को कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके नाग अश्विन ने न सिर्फ निर्देशित किया है, बल्कि इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। वैजयंती मूवीज की 50वीं सालगिरह के मौके पर इस फिल्म की घोषणा हुई थी। यह फिल्म 600 करोड़ रुपये के भारी बजट पर बनी है, जो इसे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बनाती है। यह फिल्म अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।'कल्कि' एक साथ कई भाषाओं में आएगी।