'द केरल स्टोरी': फिल्म के बैन से भड़का प्रोड्यूसर्स गिल्ड, कहा- दर्शकों को तय करने दें
क्या है खबर?
रिलीज होने के बाद से फिल्म 'द केरल स्टोरी' विवादों से घिरी हुई है। भले ही कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग हो रही है, लेकिन कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इस पर कईयों ने आपत्ति जताई है और अब प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया भी फिल्म पर लगे बैन का विरोध कर रहा है।
संगठन ने फिल्म की रिलीज पर लगी रोक की निंदा की है।
बयान
फिल्म बैन करने का अधिकार CBFC काे है- गिल्ड
इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री से लेकर अनुपम खेर तक कई हस्तियों का समर्थन मिला है। हाल ही में बॉलीवुड निर्माताओ ने भी फिल्म के बैन पर निराशा व्यक्त की है।
प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने फिल्म के प्रदर्शन पर लगे प्रतिबंध पर आपत्ति जताते हुए एक बयान जारी कर कहा कि फिल्म पर रोक लगाने या नहीं लगाने का अधिकार केवल केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को है। फिल्म के भविष्य को जनता को तय करने देना चाहिए।
दो टूक
"फिल्म को दर्शकों के हवाले कर देना चाहिए"
संगठन ने आगे कहा, "प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया 'द केरल स्टोरी' के कई राज्यों में बैन पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए इसका विरोध करता है। जैसा कि पहले भी हमने कई बार यह कहा है कि फिल्म रिलीज होगी या नहीं, ये CBFC के हाथों में है।"
गिल्ड ने कहा, "अगर फिल्म बोर्ड की कसौटी पर खरी उतर रही है तो उसमें आगे किसी भी तरह की अड़चन नहीं आनी चाहिए। जनता को उसका भविष्य तय करने देना चाहिए।"
आग्रह
संगठन ने अधिकारियों से की ये अपील
संगठन ने कहा, "जाहिर तौर पर दर्शक फिल्म को देखना पसंद कर सकते हैं या उसकी अनदेखी कर सकते हैं, लेकिन पसंद-नापसंद उनकी होनी चाहिए और CBFC के अलावा अन्य किसी पार्टी को रोक का अधिकार नहीं है।"
गिल्ड ने कहा, "हम अधिकारियों से दरख्वास्त करते हैं कि फिल्मों को बार-बार बैन किए जाने के इस मुद्दे पर तुरंत ध्यान दिया जाए।अगर फिल्में CBFC के मानदंडों पर खरी उतरती है तो उन पर इस तरह से रोक न लगाई जाए।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारतीय फिल्म, टेलीविजन और डिजिटल कंटेंट निर्माताओं के संगठन प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया (PGI) के अध्यक्ष शिबाशिष सरकार हैं। इसके सदस्यों में करीब 150 प्रोडक्शन कंपनियां शामिल हैं। द फिल्म प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के नाम से 1954 में इस संगठन की शुरुआत हुई थी।
कारण
'द केरल स्टोरी' पर क्यों छिड़ा है विवाद?
'द केरल स्टोरी' में 3 महिलाओं की आपबीती सुनाई गई है, जिन्हें शादी के बाद इस्लाम कबूल करने के बाद ISIS शिविरों में तस्करी कर लाया जाता है।
फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज के बाद दावा किया गया था कि केरल की 32,000 महिलाएं लापता हो गईं और आतंकवादी संगठन ISIS में शामिल हो गईं, जिसको लेकर विवाद अब तक गर्माया हुआ है।