LOADING...
प्रोड्यूसर ने मुझे बोला कि तू 25 दिन में पैसे डबल कर देता है- कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन की फिल्मों से खुश हुए प्रोड्यूसर

प्रोड्यूसर ने मुझे बोला कि तू 25 दिन में पैसे डबल कर देता है- कार्तिक आर्यन

Jul 20, 2022
04:48 pm

क्या है खबर?

'भूल भुलैया 2' की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन का स्टारडम परवान चढ़ गया है। इस सफलता के बाद उनकी फैनफॉलोइंग तो बढ़ी है ही, फिल्ममेकर्स के बीच उनकी डिमांड भी बढ़ गई है। बीते दिनों चर्चा थी कि 'भूल भुलैया 2' के बाद कार्तिक ने अपनी फीस बढ़ा ली है। अब एक इंटरव्यू में कार्तिक ने बताया है कि इस फिल्म की सफलता के बाद अब कैसे प्रोड्यूसर की उनकी प्रति नई राय बनी है।

बयान

कार्तिक की फिल्मों से खुश हैं प्रोड्यूसर

बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में कार्तिक ने बताया कि वह जिस तरह की फिल्में चुन रहे हैं, उससे उनके प्रोड्यूसर काफी खुश हैं। उन्हें इन फिल्मों से अच्छा रिटर्न मिल रहा है। कार्तिक के अनुसार आखिर में यह एक बिजनस है। वे रचनात्मकता पर काम करते हैं लेकिन आखिर में उन्हें पैसे भी कमाने हैं। कार्तिक ने कहा, "मेरे प्रोड्यूसर ने मुझे बोला कि तू ऐसा ऐक्टर है जो 25 दिन में पैसे डबल कर देता है हमारे।"

भूल भुलैया 2

महामारी के बाद इसी फिल्म से लौटी बॉक्स ऑफिस की रौनक

'भूल भुलैया 2' महामारी के बाद पहली बॉलीवुड फिल्म बनी जिसके लिए बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों में पहुंचे। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 230 करोड़ रुपये का रहा। इसके साथ ही यह कार्तिक के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हो गई है। कार्तिक ने कहा कि किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि फिल्म ऐसा बिजनस कर पाएगी। कार्तिक से किसी ने यह भी कहा कि फिल्म देखते हुए उन्हें 'भूल भुलैया' की याद नहीं आई।

Advertisement

आभार

अपने स्टाफ को यूरोप घुमाने ले गए कार्तिक

हाल ही में फिल्म की सफलता से गदगद कार्तिक अपनी टीम को यूरोप घुमाने ले गए थे। इस ट्रिप में उनके साथ उनके मैनेजर, स्टाइलिस्ट, स्पॉटबॉय और उनके सुरक्षाकर्मी उनके साथ गए थे। ये सभी लोग कार्तिक के साथ सालों से जुड़े हुए हैं। अपनी सफलता में कार्तिक उनका भी श्रेय मानते हैं और आभार के तौर पर उन्होंने यह ट्रिप प्लान की थी। यूरोप में प्रशंसकों के साथ कार्तिक की कई तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुए थे।

Advertisement

आगामी फिल्में

इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक

कार्तिक की अगली फिल्म 'शहजादा' अगले साल वैलेंटाइन्स वीक में रिलीज होगी। इस फिल्म में कार्तिक के साथ कृति सैनन नजर आएंगी। कार्तिक ने हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' साइन की है। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज के बारे में कोई अपडेट नहीं आया है। इनके अलावा कार्तिक, कियारा आडवाणी के साथ 'सत्यनारायण की कथा' में नजर आएंगे। यह फिल्म नवंबर 2022 में रिलीज हो सकती है। फिल्म में कियारा के किरदार का नाम 'कथा' है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

कार्तिक आर्यन बॉलीवुड में लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं। उनकी पिछली पांच फिल्मों में केवल 'लव आज कल' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। यह फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी। फिल्म में कार्तिक के साथ सारा अली खान थीं।

Advertisement