शाहरुख की 'डंकी' भी 'पठान' और 'जवान' की तरह ब्लॉकबस्टर होगी, जानिए किसने किया ये दावा
शाहरुख खान ने इस साल फिल्म 'पठान' के साथ अपनी दमदार शुरुआत की। उसके बाद वह 'जवान' लेकर आए और उनकी यह फिल्म भी सुपर-डुपरहिट रही। अब शाहरुख 'डंकी' लेकर आ रहे हैं, जिसका उनके जन्मदिन के मौके पर टीजर जारी हुआ है। सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर ट्रेंड में है। हाल ही में शाहरुख के साथ कई बार काम कर चुके जाने-माने निर्माता और उनके दोस्त रतन जैन ने अभिनेता और उनकी फिल्म 'डंकी' पर बात की।
'बाजीगर' के लिए फौरन कर दी थी शाहरुख ने हां
ईटाइम्स से रतन ने कहा, "हमारी फिल्म 'बाजीगर' में जब शाहरुख ने काम किया था, तब वह नए-नए थे। इस फिल्म में कोई हीरो काम करने को तैयार नहीं था, क्योंकि सबको डर लग रहा था कि वो किरदार उनकी छवि के खिलाफ जाएगा। शाहरुख ने तुरंत हां कर दी थी, क्योंकि वह जानते थे कि मैं क्या बना रहा हूं।" उन्होंने कहा, "मैंने बॉलीवुड के हर बड़े अभिनेता से संपर्क किया, लेकिन केवल शाहरुख ने मुझ पर भरोसा किया।"
"पठान और जवान जैसा धमाका करेगी डंकी"
रतन ने आगे कहा, "मैंने एक फिल्मकार के रूप में भी शाहरुख का जुनून देखा है। वह अपने काम को लेकर पूरे समर्पित रहते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि शाहरुख कभी थकते नहीं। हमारे बीच बड़ा अच्छा तालमेल था। तभी तो हमने साथ में 'यस बॉस' और 'बादशाह' जैसी कई फिल्में कीं।" निर्माता बोले कि 2023 में शाहरुख की 'पठान' और 'जवान' 500 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी हैं और अब 'डंकी' भी ऐसा ही धमाका करेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
रतन जैन ने शाहरुख संग उनकी सुपरहिट फिल्म 'मैं हूं ना' के प्रोडक्शन का काम भी संभाला था। वह 'अकेले हम अकेले तुम' और 'धड़कन' जैसी कई फिल्मों के निर्माण से जुड़ चुके हैं। उनका लगभग पूरा परिवार फिल्मी दुनिया में सक्रिय है।
'डंकी' में इस मुद्दे की असली कहानी लेकर आ रहे शाहरुख
'डंकी' की कहानी अवैध अप्रवासन से प्रेरित है। यह विदेशों में अवैध घुसपैठ के लिए 'डंकी रूट' के इस्तेमाल पर आधारित फिल्म है। भारत के विभिन्न प्रदेशों और खासकर पंजाब से भारी संख्या में लोग अमेरिका, इंग्लैंड और यूरोपीय देशों में अवैध तरीके से घुसते हैं। जिन लोगों को अमेरिका जाना होता है और वीजा मिलने की उम्मीद नहीं होती है तो वो कई दूसरे देशों से भटकते-भटकते अमेरिका पहुंचते हैं। फिल्म इसी मुद्दे पर आधारित है।
क्रिसमस के माैके पर रिलीज होगी फिल्म
'डंकी' में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, दीया मिर्जा, बोमन ईरानी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म में धर्मेंद्र और सतीश शाह भी हैं, वहीं इसमें विक्की कौशल और काजोल मेहमान भूमिका में नजर आएंगी। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण शाहरुख की पत्नी गौरी खान और ज्योति देशपांडे ने किया है। इसके जरिए शाहरुख ने पहली बार हिरानी के साथ काम किया है। यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी।