निर्माता मधु मंटेना के पिता मुरली का निधन, कुछ दिन पहले पड़ा था दिल का दौरा
भारतीय सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मशहूर निर्माता मधु मंटेना के पिता मुरली राजू का आज (7 मार्च) हैदराबाद में निधन हो गया। कुछ दिन पहले उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद मुरली को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। गौरतलब है कि मधु के पिता मुरली फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए नहीं थे, लेकिन वह अपने बेटे के साथ स्पॉट किए जाते थे।
कौन हैं मधु मंटेना?
मंटेना एक भारतीय फिल्म निर्माता और एंटरप्रेन्योर हैं। वह फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन का काम भी देखते हैं। उन्होंने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिसमें 'गजनी', 'क्वीन', 'NH 10', 'मसान', 'उड़ता पंजाब' और 'सुपर 30' शामिल हैं। मधु डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के चचेरे भाई भी हैं। निजी जिंदगी की बात करें तो मधु, नीना गुप्ता की बेटी मसाबा के पूर्व पति हैं। उन्होंने 2015 में मसाबा संग शादी की थी, लेकिन दोनों की शादी 2019 में टूट गई।