Page Loader
करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शंस के 14 नए फिल्म निर्देशकों का दिया परिचय

करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शंस के 14 नए फिल्म निर्देशकों का दिया परिचय

Mar 04, 2021
07:20 pm

क्या है खबर?

निर्माता करण जौहर इस साल कई प्रोजेक्ट के काम में व्यस्त रहेंगे। इस साल उनकी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। करण की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ वीडियो शेयर किया है। इसमें करण अपने 14 नए फिल्म निर्देशकों का परिचय देते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें वह धर्मा प्रोडक्शंस के चार दशक पूरे होने पर खुशी व्यक्त करते दिख रहे हैं।

जानकारी

अलग-अलग शैली की कई फिल्में बनाने की है योजना

इस पोस्ट के जरिए करण ने बताया कि वह कई विधाओं में फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। इसमें नई शैली की अलग तरह की कहानियों को दिखाने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी नई टीम साइकलोजिकल थ्रिलर, रोमांस, एडवेंचर, कॉमेडी और एक्शन से भरपूर कई फिल्मों को प्रस्तुत करेगी। ये अलग-अलग शैली की फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म से लेकर थिएटर में रिलीज की जाएंगी।

बयान

फिल्म की कहानियों को किया जा रहा तैयार- करण

करण ने आगे कहा कि उनके 14 प्रतिभाशाली निर्देशक आगामी प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। फिल्म की कहानियों को तैयार किया जा रहा है। उम्मीद है कि उनकी इन फिल्मों की घोषणा जल्द की जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि नया आइडिया और नए कंटेंट के साथ वह दर्शकों के बीच आएंगे। धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा साझा किए गए फोटो में 14 नए निर्देशक काले लिबाज में नजर आ रहे हैं। वीडियो में नाम के साथ उनका परिचय दिया जा रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए धर्मा प्रोडक्शन द्वारा शेयर किया गया वीडियो

रिलीज

करण के ये पांच नए प्रोजेक्ट नेटफ्लिक्स पर होंगे रिलीज

करण ने हाल ही में अपने पांच नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया है, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होंगे। इसमें 'अजीब दास्तान्स', 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर', 'फाइंडिंग अनामिका', 'सर्चिंग फॉर शीला' और 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' शामिल हैं। 'फाइंडिंग अनामिका' में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका निभाएंगी। 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' में सान्या मल्होत्रा नजर आने वाली हैं। इसके अलावा करण के प्रोडक्शन हाउस ने ओशो की सहायक रहीं मां आनंद शीला पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने की घोषणा भी की है।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं करण

नेटफ्लिक्स के पांच प्रोजेक्ट से अलग भी करण इस साल अपनी कई फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वह अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तख्त' को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। इसमें रणवीर सिंह, करीना कपूर और आलिया भट्ट को अहम भूमिकाओं में देखा जा सकता है। अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' और 'दोस्ताना 2' के प्रोजेक्ट पर भी वह काम कर रहे हैं। वरुण धवन की फिल्म 'मिस्टर लेले' और 'रणभूमि' के निर्माण में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।