'गणपत' पर लगा बड़ा दांव, 100 दिन में पूरी हुई शूटिंग; टाइगर-कृति ने खूब बहाया खून-पसीना
टाइगर श्रॉफ फिल्म 'गणपत' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में उन्हें धमाकेदार एक्शन करते देखा जाएगा, जिसमें अभिनेता माहिर रहे हैं, वहीं यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें टाइगर की जोड़ी अभिनेत्री कृति सैनन के साथ बनने वाली है, जिनके साथ फिल्म 'हीरोपंती' से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। निर्माता जैकी भगनानी ने भारी-भरकम बजट में बनी अपनी इस फिल्म से जुड़ीं कई जानकारियां साझा की हैं। आइए जानें उन्होंने क्या कहा।
हिंदी सिनेमा में पहली बार कुछ नया लेकर आ रहे निर्माता-निर्देशक
दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान जैकी ने कहा, "कोरोना काल में मेरे पास इस फिल्म के निर्देशक विकास बहल का फोन आया था। उन्होंने मुझसे कहा कि एक अलग फिल्म बनानी है, जो एक अलग ही दुनिया में सेट हो। उस दौरान हमने दुनियाभर का सिनेमा देख लिया था।" निर्माता बोले, "बस मुझे भी महसूस हुआ कि हिंदी सिनेमा में भी क्यों ना कोई नई चीज की जाए? हमारे दर्शक भी चाहते हैं कि हम उन्हें कुछ नया दें।"
फिल्म की कहानी से हटाया पर्दा
जैकी बोले, "इसमें करीबन 50 साल आगे की कहानी दिखाई जाएगी। जिस तरीके से दुनिया चल रही है, आगे चलकर हमारे संसाधन खत्म हुए तो क्या स्थिति पैदा होगी।" जैकी ने बताया कि संयोगवश उन्होंने कोविड से ठीक पहले एक शॉर्ट फिल्म की थी 'कार्बन'। उसमें भी ऐसी ही कहानी थी। हालांकि, जैकी बोले कि 'गणपत' में उन्होंने नए अंदाज में अलग भावनाओं की कहानी बयां की है। उनकी कहानी में एक तबका है, जो बहुत आगे निकल चुका है।
कड़े प्रशिक्षण से गुजरीं कृति
निर्माता ने बताया कि फिल्म में अपने किरदार जस्सी के साथ न्याय करने के लिए कृति ने क्या तैयारी की। वह बोले, "एक्शन जॉनर की फिल्म में खून-पसीना बहाने के सिवाय कोई चारा होता ही नहीं है। बिना उसके आला दर्जे का एक्शन मुमकिन ही नहीं था। टाइगर और कृति दोनों ने ही बड़ी मेहनत की। कृति ने साल भर नान-चाकू चलाना सीखा। कड़े प्रशिक्षण और लगन के बाद वह ये सीख गईं। इस बीच उनकी कई बार चोटें लगीं।"
3,000 से ज्यादा VFX शॉट्स वाली इस फिल्म की शूटिंग में लगे 100 दिन
जैकी के मुताबिक, टाइगर एक्शन का स्तर ऐसा चाहते थे, जो उनकी पिछली किसी फिल्म में न दिखा हो। फिल्म की शूटिंग में करीब 100 दिन लगे हैं। इसमें 3,000 से ज्यादा VFX शॉट्स हैं। फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये है। इस पर निर्माता बोले, "बजट की बात करूंगा तो हमारी टीम की कड़ी मेहनत से ध्यान हट जाएगा। बाकी तो आजकल बच्चे भी जानते हैं कि सामान्य से VFX वाली किसी फिल्म का बजट भी कितना होता है।"
20 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
'गणपत' 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह 2 भागों में बनी है। जैकी का कहना है कि दूसरे भाग को वह और भी बड़े स्तर पर बनाने वाले हैं, लेकिन फिलहाल तो उन्हें पहले भाग को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है।