Page Loader
कंगना के बिना नहीं बनने वाला 'क्वीन' का सीक्वल, निर्देशक ने बताया कहां अटक रहा पेंच?
कंगना रनौत की फिल्म 'क्वीन' के सीक्वल पर निर्देशक विकास बहल ने किया ये खुलासा

कंगना के बिना नहीं बनने वाला 'क्वीन' का सीक्वल, निर्देशक ने बताया कहां अटक रहा पेंच?

Oct 17, 2023
11:40 am

क्या है खबर?

जब भी कंगना रनौत के करियर की बेहतरीन फिल्मों का जिक्र होता है तो उनकी फिल्म 'क्वीन' पर जरूर चर्चा होती है। इस फिल्म में कंगना ने अपने अभिनय से एक बार फिर दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया था और बॉलीवुड के साथ वह बॉक्स ऑफिस की क्वीन भी बन गई थीं। दर्शक लंबे समय से उनकी इस फिल्म के सीक्वल की राह देख रहे हैं। अब आखिरकार निर्देशक विकास बहल ने इसे लेकर तस्वीर साफ कर दी है।

खुलासा

कंगना के बगैर नहीं बनेगी फिल्म

बॉलीवुड बबल को दिए हालिया इंटरव्यू में बहल ने कहा, "मैं बिल्कुल इसे बनाना चाहता हूं और इसके लिए तैयार हूं। बस आप मुझे एक कहानी दे दें।" जब उनसे पूछा गया कि वह फिल्म में किसे कास्ट करेंगे तो इस पर उनका जवाब था, "मुझे नहीं लगता कि 'क्वीन' का सीक्वल कंगना के बिना किसी भी सूरत में बन सकता है। हम हमेशा इस बारे में सोचते हैं कि क्या करना चाहिए। प्रयास अब भी जारी है।"

तैयारी

निर्देशक ने जताई एक अच्छी कहानी के साथ लौटने की उम्मीद

बहल ने कहा, "मुझे वाकई उम्मीद है कि हम 'क्वीन 2' बनाने में कामयाब होंगे और एक बहुत अच्छी कहानी लेकर आएंगे। बात ये है कि यह मेरे लिए बहुत कीमती है और मुझसे भी ज्यादा उन सबके लिए कीमती है, जिन्होंने फिल्म को पसंद किया। हम उन्हें निराश नहीं कर सकते।" बता दें कि 'क्वीन' के लिए कंगना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। 12 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये कमाए थे।

कारण

फिल्म 'गुडबाय' के न चलने पर बहल ने कही ये बात

बहल पिछली बार फिल्म 'गुडबाय' लेकर आए, जिसे समीक्षकों से तो ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी यह फिल्म ढेर हो गई। फिल्म में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना जैसे कलाकार नजर आए थे। इसकी असफलता पर बहल ने कहा, "मैं फिल्म की असफलता से बेशक आहत हुआ। हर कोई चाहता है कि उसकी फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शक देखने पहुंचें। कोरोना महामारी की वजह से इसे कम दर्शक मिले, लेकिन OTT पर इसे खूब प्यार मिला।"

आगामी फिल्म

अब 'गणपत' लेकर आ रहे बहल

बहल इन दिनों फिल्म 'गणपत' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के पोस्टर से लेकर ट्रेलर तक दर्शकों को पसंद आया है। यह फिल्म 2 भागाें में बन रही है। अमिताभ भी इसका हिस्सा हैं। 'गणपत: पार्ट 1' 20 अक्टूबर को रिलीज हो रहा है। इसके अलावा बहल गुजराती फिल्म 'वश' के हिंदी रीमेक पर काम कर रहे हैं, जिसमें अजय देवगन और आर माधवन साथ नजर आएंगे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

इस साल 'गदर 2', 'OMG 2', 'ड्रीम गर्ल 2' और 'फुकरे 3' जैसी सीक्वल फिल्में रिलीज हुई हैं। अब सबकी नजरें 'हेरा फेरी 4', 'वेलकम टू द जंगल', 'टाइगर 3', 'डॉन 3', 'भेड़िया 2', 'स्त्री 2', 'आवारा पागल दीवाना 2' और 'ब्रह्मास्त्र 3' पर हैं।

पोल

आपको किस सीक्वल फिल्म का इंतजार है?