इसी महीने शुरू होगी 'पुष्पा 2' की शूटिंग, क्या अर्जुन कपूर आएंगे नजर?
अल्लू अर्जुन, फहाद हासिल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा' पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी। फिल्म दक्षिण भारत के साथ हिंदी के दर्शकों के बीच भी खूब लोकप्रिय रही। फिल्म में रश्मिका मंदाना को काफी पसंद किया गया। सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि उन्हें नेशनल क्रश कहा जाने लगा। चर्चा थी कि फिल्म के सीक्वल में अर्जुन कपूर नजर आएंगे। अब फिल्म के प्रोड्यूसर ने खुद इसपर बयान दिया है।
'पुष्पा 2' में शामिल नहीं हैं अर्जुन कपूर
'पुष्पा' की लोकप्रियता के बाद से दर्शकों को 'पुष्पा 2' का इंतजार है। बीते दिनों खबर आई थी कि इसके लिए सुकुमार राव अर्जुन कपूर से बात कर रहे हैं और फिल्म में अर्जुन एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आ सकते हैं। पिंकविला से खास बातचीत में प्रोड्यूसर नवीन यरनेनी ने इस खबर का खंडन किया है। उन्होंने कहा, "यह खबर गलत है। फहाद हासिल इस भूमिका को निभा रहे हैं, तो यह बात 100 प्रतिशत गलत है।"
इसी महीने शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
नवीन ने 'पुष्पा 2' की शूटिंग के बारे में भी जानकारी दी। इसी महीने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। 20 से 30 तारीख के बीच में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। पहले फिल्म हैदराबाद में शूट की जाएगी इसके बाद जंगल के इलाकों में शूटिंग होगी। एक दिन पहले ही निर्माताओं ने अल्लू अर्जुन का लुक तय किया है। फिल्म में साई पल्लवी के शामिल होने की भी चर्चा थी। निर्माताओं ने इसका भी खंडन किया है।
रश्मिका और अल्लू जाहिर कर चुके हैं उत्सुकता
हाल ही में 'गुडबाय' के प्रमोशन के दौरान रश्मिका ने भी फिल्म की शूटिंग की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि 'गुडबाय' की रिलीज के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। इस बार यह और बड़ी होगी। अल्लू अर्जुन भी एक पुराने इंटरव्यू में अपनी उत्सुकता जता चुके हैं। उन्होंने कहा था, "मैं शूटिंग शुरू करने के लिए उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि पार्ट 2 में हमारे पास देने के लिए बहुत कुछ है।"
400 करोड़ रुपये है फिल्म का बजट
पहले भाग की जबरदस्त सफलता के बाद निर्माताओं पर सीक्वल को लेकर दबाव है। वहीं 'KGF 2' की भारी सफलता के बाद 'पुष्पा 2' के लिए भी मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स 'पुष्पा 2' का बजट पहले भाग से ज्यादा रखने वाले हैं। चर्चा है कि इस फिल्म का कुल बजट करीब 400 करोड़ रुपये तय किया गया है। बता दें 'पुष्पा: द राइज' का बजट करीब 200 करोड़ रुपये का था।