एसएस राजामौली की 'RRR' जीतेगी ऑस्कर, निर्माता अल्लू अरविंद ने किया दावा
इस समय दुनियाभर में एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' का डंका बज रहा है। 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' के बाद राजमौली की यह तीसरी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर हर किसी को अपना मुरीद बना लिया। सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी 'RRR' सुपरहिट साबित हुई। फिल्म से 'नाटू-नाटू' को ऑस्कर 2023 के लिए नामांकित किया गाया है। अब निर्माता अल्लू अरविंद ने दावा किया है कि 'RRR' निश्चित रूप से ऑस्कर जीतेगी।
अल्लू अरविंद ने कही ये बात
इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में अल्लू ने कहा, "RRR ने गोल्डन ग्लोब्स 2023 पहले ही जीत लिया है। अब यह ऑस्कर जीतने जा रहा है। यह मेरा विश्वास है। हमें इसे तेलुगु सिनेमा और भारतीय सिनेमा की मान्यता के रूप में देखना होगा। हमें गर्व होना चाहिए कि एक भारतीय फिल्म अंतरराष्ट्रीय मंच पर गई है।" अल्लू ने यह भी कहा कि इसके द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए लोगों को एकजुट होना चाहिए।