Page Loader
हॉलीवुड में बॉलीवुड का डंका बजा चुकीं ये अभिनेत्रियां, अब दिशा पाटनी की बारी
हॉलीवुड चलीं दिशा पाटनी

हॉलीवुड में बॉलीवुड का डंका बजा चुकीं ये अभिनेत्रियां, अब दिशा पाटनी की बारी

May 31, 2025
01:18 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री दिशा पाटनी अपनी एक्टिंग से कहीं ज्यादा, अपने ग्लैमर की वजह से चर्चा में रही हैं। पिछली बार आई साउथ के स्टार सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' में नजर आईं दिशा अब तक दर्जनभर से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हालांकि, एक अभिनेत्री के तौर पर उन्हें तारीफें नहीं मिली हैं। बहरहाल, अब खबर है कि दिशा हॉलीवुड का रुख कर रही हैं। आइए जानें उन अभिनेत्रियों के बारे में, जिन्होंने हॉलीवुड में काम कर खूब सुर्खियां बटोरीं।

हॉलीवुड डेब्यू

पहले जानिए दिशा की पहली हॉलीवुड फिल्म के बारे में

दिशा हॉलीवुड फिल्म 'होलीगार्ड्स' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। इसमें उन्हे ऑस्कर विजेता निर्देशक केविन स्पेसी का साथ मिला है, जो इस फिल्म के जरिए 20 साल बाद निर्देशन में लौट रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में दिशा के सीन शानदार हैं। उनके हिस्सों में आए विजुअल्स इतने कमाल के हैं कि प्रशंसकों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं होगा। दिश के साथ इस फिल्म में डॉल्फ लुंडग्रेन जैसे कई जाने-माने अंतरराष्ट्रीय सितारे नजर आएंगे।

#1 और #2

प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट

प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी शो 'क्वांटिको' से हॉलीवुड में अपनी दमदार शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया। शॉर्ट फिल्म 'वी आर वन फैमिली' से लेकर 'वी कैन बी हीरोज' और 'हैप्पीनेस कंटिन्यू', 'द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स' और 'लव अगेन' जैसी उनकी कई हॉलीवुड फिल्में आ चुकी हैं। उधर आलिया भट्ट ने साल 2023 में फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड में कदम रखा था और इसमें अपनी अदाकारी के लिए उन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी।

#3 और #4

ऐश्वर्या राय बच्चन और दीपिका पादुकोण

ऐश्वर्या राय ने एक ओर जहां मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर भारत का मान दुनियाभर में बढ़ाया, बल्कि कई हॉलीवुड फिल्में करके भी खूब शोहरत बटोरी। वह 'ब्राइड ऐंड प्रिज्यूडिस' से लेकर 'मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेज', 'प्रोवोक्ड', 'द लास्ट सीजन' और 'द पिंक पैंथर 2' जैसी कई हाॅलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उधर दीपिका पादुकोण हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' में थीं, जिसके हीरो विल डीजल थे। इसमें दीपिका की नकारात्मक भूमिका की तारीफ हुई थी।

#5 और #6

निम्रत कौर और तब्बू

'दं लंच बॉक्स' के अलावा 'एयरलिफ्ट', 'दसवीं' और 'स्काईफोर्स' जैसी फिल्में कर दर्शकों का दिल जीत चुकीं निम्रत कौर हॉलीवुड की 3 वेब सीरीज में नजर आईं, जिनमें 'वेवार्ड पाइंस', 'होमलैंड' और 'फाउंडेशन' जैसे नाम शामिल हैं। दूसरी ओर तब्बू भी हॉलीवुड में अपना दमखम दिखा चुकी हैं। हॉलीवुड सीरीज 'ड्यून प्रोफेसी' में उनके अभिनय का कमाल देखने को मिल चुका है। इसमें उन्होंने सिस्टर फ्रांसेस्का की भूमिका निभाई और उनकी उम्दा अदाकारी काे दर्शकों ने जमकर सराहा।