एसएस राजामौली ने प्रियंका चोपड़ा से मिलाया हाथ, इस फिल्म से जुड़ रहा नाम
पिछले लंबे समय से दक्षिण भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता महेश बाबू अपनी आने वाली फिल्म 'SSMB29' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान 'RRR' के निर्देशक एसएस राजामौली ने संभाली है। यह राजामौली और महेश के बीच पहला सहयोग है, जिसे लेकर दर्शकों काफी उत्साहित हैं। अब खबर आ रही है कि फिल्म में मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाने के लिए निर्माताओं ने दिग्गज अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से संपर्क किया है।
जल्द हस्ताक्षर करेंगी प्रियंका
फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने अभिनय का परचम लहराने वाली प्रियंका जल्द ही भारतीय सिनेमा में वापसी कर सकती हैं। वह राजामौली और महेश की बहुचर्चित फिल्म 'SSMB29' में नजर आएंगी। निर्माताओं और प्रियंका के बीच बातचीत जारी है और कहा जा रहा है कि अभिनेत्री जल्द ही हस्ताक्षर कर सकती हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फिल्म की शूटिंग जनवरी, 2025 में शुरू हो जाएगी।
2 भागों में रिलीज होगी फिल्म
फिलहाल फिल्म का प्री-प्रोडक्शन चल रहा है और महेश फिल्म की तैयारी में जुटे हैं। यह फिल्म 2 भागों में रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि फिल्म में अभिनेता का किरदार भगवान हनुमान से प्रेरित होगा। इस जंगल एडवेंचर में अभिनेता को एक्शन करने का मौका मिलेगा और वह अलग अंदाज में नजर आएंगे। यह एक बड़े बजट की फिल्म बताई जा रही है।