LOADING...
प्रियंका चोपड़ा की मां बोलीं- मैं 'डायन' की तरह उसके साथ सेट पर बैठी रहती थी 
प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने किया ये खुलासा

प्रियंका चोपड़ा की मां बोलीं- मैं 'डायन' की तरह उसके साथ सेट पर बैठी रहती थी 

Mar 09, 2025
07:17 pm

क्या है खबर?

प्रियंका चाेपड़ा का नाम उन भारतीय अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने दुनियाभर में अपनी सफलता का परचम लहराया है। हालांकि, अपने करियर में इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया और बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। हाल ही में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने बेटी के करियर पर खुलकर बात की और एक किस्सा भी सुनाया, जब कोई निर्देशक उन्हें अकेले में स्क्रिप्ट सुनाना चाहता था।

जवाब

क्यों प्रियंका के साथ हरदम मौजूद रहती थीं मां?

पिंकविला से हालिया बातचीत में मधु ने कहा, "करियर के शुरुआती दिनों में मैं खुद अपनी बेटी के साथ फिल्म के सेट पर डायन की तरह बैठती थी। प्रियंका उस समय छोटी थी और एक सुरक्षित माहौल से आई थी। बॉलीवुड में हम बाहरी लोग थे और हमने सुना था कि यह जगह सुरक्षित नहीं है। इस वजह से हम कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहते थे।" इसके बाद मधु ने एक निर्देशक से जुड़ा किस्सा सुनाया।

ऑफर

अकेले में स्क्रिप्ट सुनाना चाहता था निर्देशक

मधु बोलीं, "एक निर्देशक प्रियंका को अकेले में स्क्रिप्ट सुनाने की बात कह रहा था और उसने मुझे बाहर जाने के लिए कहा था। हालांकि, प्रियंका ने इस पर सख्त लहजे में प्रतिक्रिया देते हुए उसकी फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था। उसने कहा था, अगर आप मेरी मां के सामने मुझे स्टोरी नहीं बता सकते हैं तो क्या आपको लगता है कि मैं आपकी ये फिल्म कर लूंगी। मैं बिल्कुल नहीं करूंगी।"

Advertisement

खुलासा

प्रियंका को कभी नहीं रहा फिल्म खोने का डर

प्रियंका की मां आगे कहती हैं, "प्रियंका को कभी भी किसी फिल्म को खोने का डर नहीं था। उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी राह खुद बनाई और उस पर लगातार आगे बढ़ती रहीं। मैं हमेशा उसे एक ही बात कहती थी कि अगर तुम खुद को चवन्नी समझोगी तो लोग भी आपको उस तरह ही देखेंगे। खुद को रुपया समझोगी तो सभी तुम्हारी कद्र करेंगे और तुम्हारे अस्तित्व पर सवाल भी खड़े नहीं करेंगे।'

Advertisement

चर्चा में फिल्म

राजामौली की फिल्म को लेकर चर्चा में हैं प्रियंका

प्रियंका जब से हॉलीवुड गई हैं, उनके भारतीय प्रशंसक उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा था कि प्रियंका निर्माता-निर्देशक और अभिनेता फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' से बॉलीवुड में वापसी करेंगी, लेकिन अब वह साउथ फिल्म से अपना सिक्का जमाने आ रही हैं। प्रियंका ने दिग्गज भारतीय निर्देशकों में शुमार एसएस राजामौली के साथ हाथ मिलाया है। उनकी फिल्म 'SSMB 29' में प्रियंका सुपरस्टार महेश बाबू के साथ लीड रोल में होंगी।

Advertisement