प्रियंका ने दिया आलोचकों को जवाब, जानिए मां बनने के लिए क्यों लिया सरोगेसी का सहारा
क्या है खबर?
इंटरनेशनल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कभी अपनी पेशेवर जिंदगी को लेकर तो कभी निजी जिंदगी के कारण।
अब प्रियंका फिर चर्चा में हैं और उन्हें चर्चा में लेकर आया है उनका वो हालिया बयान, जिसमें उन्होंने अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
इसी के साथ प्रियंका ने यह खुलासा भी कर दिया है कि आखिर क्यों उन्होंने मां बनने के लिए सरोगेसी का सहारा लिया?
दो टूक
अपनी बेटी की जिंदगी को गॉसिप नहीं बनाना चाहतीं प्रियंका
ब्रिटिश वोग मैगजीन में छपे इंटरव्यू के मुताबिक, प्रियंका ने कहा, "बड़ा दर्द होता है, जब कोई मेरी बेटी के बारे में बातें बनाता है। मैं कहती हूं कि आप मुझे जो चाहे बोलो। बस मेरी बेटी को इसमें मत घसीटो। मैं कतई नहीं चाहती कि वह गॉसिप का हिस्सा बने।"
उन्होंने कहा, "मैं अपनी जिंदगी के इस पड़ाव को लेकर काफी सतर्क और सुरक्षात्मक हूं, क्योंकि यहां दो जिंदगियों का सवाल है। यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है।"
कारण
खुद मां न बनने की बताई ये वजह
जब प्रियंका से पूछा गया कि उन्होंने सरोगसी के जरिए मां बनने का फैसला क्यों किया तो उन्होंने कहा, "मेडिकल समस्याएं। मैं खुद बच्चे को जन्म नहीं दे सकती थी।"
प्रियंका बोलीं, "यह जरूरी था और दूसरा विकल्प नहीं था। मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मुझे मां बनने का मौका तो मिला। हम अपनी सरोगेट मदर के बहुत शुक्रगुजार हैं, जिसने छह महीने तक हमारे इस अनमोल तोहफे का ध्यान रखा। वह बहुत प्यारी, दयालु और मजाकिया थी।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सरोगेसी का मतलब है किसी और की कोख से अपने बच्चे को जन्म देना। किसी अन्य महिला की कोख किराए पर लेकर उसके जरिए बच्चे को जन्म देना सरोगेसी कहलाता है। जिस महिला की कोख किराए पर ली जाती है, वो सरोगेट मदर कहलाती है।
प्रतिक्रिया
प्रियंका ने आलोचकों को दिया करारा जवाब
जब प्रियंका मां बनी थीं तो सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का कहना था कि वह दर्द से बचने के लिए खुद मां नहीं बनीं।
इस पर प्रियंका ने कहा, "ट्रोलर्स कभी इसके पीछे की पूरी कहानी नहीं जान पाएंगे। आप नहीं जानते कि मैं किस दौर से होकर गुजरी हूं।"
उन्होंने कहा, "मेरा मेडिकल हिस्ट्री सार्वजनिक ना करना या अपनी बेटी को दुनिया की नजरों से दूर रखना ट्रोलर्स को हमारे बारे में मनगढ़ंत कहानी बनाने का अधिकार नहीं देता।"
आपबीती
बेटी के जन्म पर की बात
प्रियंका ने बताया, "मैं उस वक्त ऑपरेशन रूम में थी, जब मालती आई। वह मेरे हाथ से भी छोटी थी। तब अहसास हुआ कि डॉक्टर सचमुच भगवान होते हैं। निक और मैं वहीं खडे़ थे, जब डॉक्टर मालती को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे।"
उन्होंने कहा, "उसे पहले महीने नवजात गहन देखभाल इकाई (NICU) में रखा गया। हमने हर दिन उसे अपने सीने से लगाए रखा। नहीं पता था कि वह जिंदगी की जंग लड़ पाएगी या नहीं।"
घोषणा
..जब प्रियंका ने किया था मां बनने का ऐलान
प्रियंका ने पिछले साल जनवरी में इंस्टाग्राम पर अपने मां बनने की जानकारी दी थी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने सरोगेसी के जरिए अपने बच्चे का स्वागत किया है।'
उन्होंने लिखा, 'इस खास मौके पर हम सम्मानपूर्वक अपनी गोपनीयता की मांग करते हैं, क्योंकि इस समय हम अपना ध्यान अपने परिवार पर केंद्रित करना चाहते हैं। सभी का धन्यवाद।'
अब प्रियंका-निक की बेटी एक साल की हो गई है।