
प्रियंका चोपड़ा ने 'जी ले जरा' से किया किनारा, लेकिन कैटरीना कैफ नहीं हुईं बाहर
क्या है खबर?
फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है।
जब से उन्होंने इस फिल्म का ऐलान किया था तब से प्रशंसक काफी उत्साहित हैं क्योंकि 'जी ले जरा' में पहली बार कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा साथ नजर आएंगी। हालांकि, खबर है कि प्रियंका और कैटरीना ने 'जी ले जरा' छोड़ने का फैसला कर लिया है।
अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना ने इस फिल्म से किनारा नहीं किया है।
जी ले जरा
निर्माताओं ने इन अदाकारों से किया संपर्क
हिंदुस्तान टाइम्स को एक सूत्र ने बताया, "प्रियंका अपनी हॉलीवुड फिल्मों के कारण 2023 में शूटिंग के लिए तारीखें तय नहीं कर पाईं और उन्होंने फरहान की फिल्म से किनारा कर लिया। हालांकि, कैटरीना अभी भी जी ले जरा का हिस्सा हैं। जिंदगी ना मिलेगी दोबारा करने के बाद से उनका फरहान के साथ-साथ जोया से भी गहरा रिश्ता है।"
अब निर्माताओं अनुष्का शर्मा और कियारा आडवाणी से फिल्म का हिस्सा बनने के लिए संपर्क कर रहे हैं।