'ग्लोब ट्रॉटर' नहीं, 'वाराणसी' है राजामौली और महेश बाबू की फिल्म का नाम, आई पहली झलक
क्या है खबर?
कई बहुप्रतीक्षित पैन इंडिया फिल्में आने वाली हैं। इन्हीं में से एक है महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म, जिसके निर्देशक एसएस राजामौली हैं। फिल्म को लेकर माहौल सेट है और आखिरकार वो घड़ी भी आ गई, जिसकी राह प्रशंसक बड़ी बेसब्री से देख रहे थे। हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में फिल्म की घोषणा के लिए एक भव्य आयोजन किया गया, जिससे हजारों लोग जुड़े। इसका नाम ग्लोब ट्रॉटर इवेंट रखा गया, जिसमें तगड़ा धमाल देखने को मिला।
फर्स्ट लुक
महेश बाबू की झलक के दीवाने हुए प्रशंसक
कई महीनों की इंतजार के बाद महेश बाबू, राजामौली और प्रियंका चोपड़ा ने हैदराबाद के रोमोजी फिल्म सिटी में अपनी फिल्म का पहला धमाकेदार लुक पेश किया। स्क्रीन पर फिल्म का नाम 'वाराणसी' लिखा दिखाई देता है। इसी के साथ ये साफ हो गया है कि फिल्म का नाम 'ग्लोब ट्रॉटर' नहीं है। पहले पोस्टर में महेश को बैल पर सवारी करते देखा गया है। फिल्म की पहली झलक ने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पहली झलक
Babu Dharsanam 🥵🥵🥵🔥😱😱😱#GlobeTrotter #GlobeTrotterEvent pic.twitter.com/fjg9bDBqBz
— GlobeTrotter Fan Club (@GlobetrotterOfl) November 15, 2025
भूख
फिल्म काे अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाने को लालायित राजामौली
ये इवेंट हैदराबाद से लाइव स्ट्रीम हुआ। OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर पूरी दुनिया इसे लाइव देख सकेगी। ये पहली बार है, जब किसी भारतीय फिल्म के लिए इस तरह के लाइव इवेंट का आयोजन हुआ हो। वैसे भी एसएस राजामौली बखूबी जानते हैं कि भौकाल कैसे बनाना है, क्योंकि भौकाल बनेगा तो माल बिकेगा। उनकी फिल्म 'RRR' की धमाकेदार सफलता के बाद भारतीय फिल्मों को पिछले कुछ सालों में अंतरराष्ट्रीय दर्शकों से खूब ध्यान और प्यार मिल रहा है।
ट्विटर पोस्ट
फिल्म का नाम है 'वाराणसी'
#GlobeTrotter is #Varanasi 🦁🔥🔥 pic.twitter.com/3e4veMjGQG
— Let's X OTT GLOBAL (@LetsXOtt) November 15, 2025
रिलीज
कब रिलीज हो रही फिल्म?
'बाहुबली' और 'RRR' की धमाकेदार सफलता के बाद अब राजामौली 'वाराणसी' के जरिए बड़े पर्दे पर धमाका करने वाले हैं। फिल्म में महेश बाबू और प्रियंका पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। उधर अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन इसमें दमदार विलेन का रोल निभाएंगे। बता दें कि फिल्म के नाम और टीजर रिलीज करने से पहले इसकी रिलीज तारीख सामने आई थी। ये फिल्म 25 मार्च, 2027 को पर्दे पर दस्तक दे सकती है।