प्रियंका चोपड़ा बनीं 'एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस' कार्यकारिणी समिति की सदस्य
प्रियंका चोपड़ा जोनस से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, अब प्रियंका 'एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस' की एक्टर्स शाखा के कार्यकारिणी समिति के सदस्यों में शामिल हो गई हैं। 'एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस' की सदस्यता बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के आमंत्रण के आधार पर ही मिलती है। एकेडमी के लिए सदस्यता 17 श्रेणियों में बंटी है, जो मोशन पिक्चर्स के अलग-अलग फील्ड का प्रतिनिधित्व करती है।
इन फिल्मों में नजर आएंगी प्रियंका
प्रियंका की पेशेवर जिंदगी की बात करें तो वह आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगी। रूसो ब्रदर्स की 'सीटाडेल' उनकी आने वाली बहुचर्चित वेब सीरीज में शुमार है। 'सिटाडेल' का प्रीमियर 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा, जिसमें दो एपिसोड होंगे। इसके अलावा वह फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। इसमें वह आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ नजर आने वाली हैं।
इस खबर को शेयर करें