प्रियंका चहर चौधरी नहीं हैं शाहरुख खान की 'डंकी' का हिस्सा
प्रियंका चहर चौधरी 'बिग बॉस 16' फिनाले के टॉप-3 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं थीं। सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हुई। पिछले कुछ दिनों से खबरें हैं कि प्रियंका को शाहरुख खान की 'डंकी' का प्रस्ताव मिला है। हालांकि, यह खबर सिर्फ अफवाह निकली। पिंकलिवा को दिए इंटरव्यू में एक करीबी सूत्र मे इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा, "प्रियंका राजकुमार हिरानी की 'डंकी' का हिस्सा नहीं हैं और इसके बारे में सभी अफवाहें निराधार हैं।"
फिल्मों के प्रस्ताव मिलने पर प्रियंका ने कही थी ये बात
इससे पहले ई टाइम्स से बातचीत में प्रियंका ने इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था, "शाहरुख सर की फिल्म के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है और अभी मैंने किसी से बात नहीं की है। सलमान सर ने मुझे शो के बाद मिलने के लिए कहा था, लेकिन अभी इससे ज्यादा कुछ नहीं है। मेरे लिए शाहरुख और सलमान सर दोनों भगवान की तरह हैं।" शाहरुख की फिल्म 'डंकी' इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी।