
खुद को भारत की प्रधानमंत्री और निक को अमेरिकी राष्ट्रपति बनते देखना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा
क्या है खबर?
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी शादी शुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रही हैं।
निक जोनास और प्रियंका कभी रे़ड कॉर्पेट, कभी कॉन्सर्ट तो कभी सोशल मीडिया पर मस्ती करते दिखाई देते हैं।
पीसी कई इंटरव्यू मेंं अपने और निक को लेकर कई खुलासे कर चुकी हैं।
अब हाल ही में पीसी ने अपनी एक इच्छा जाहिर की है। पीसी ने राजनीति में आने की ख्वाहिश की है। वह मुख्यमंत्री या सासंद नहीं बल्कि देश की प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं।
राजनीति पर प्रियंका
मैं बनना चाहूंगी प्रधानमंत्री- प्रियंका
हाल ही में संडे टाइम्स से प्रियंका ने बात की।
इस दौरान पीसी से राजनीति से जुड़े कुछ सवाल पूछे गए।
पीसी ने इस पर कहा, "मैं प्रधानमंत्री की रेस में शामिल होना पसंद करूंगी। मुझे अच्छा लगेगा अगर निक अमेरिका के प्रेजिडेंट के चुनाव में खड़े हों।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे राजनीति से जुड़ी चीजें बिल्कुल पसंद नहीं हैं। लेकिन मुझे पता है कि हम दोनों समाज में बदलाव लाना चाहते हैं। हमें कभी भी ना नहीं कहना चाहिए।"
कॉन्सर्ट
निक के साथ पीसी ने शेयर की थी तस्वीर
वहीं, रविवार को पीसी जोनास ब्रदर्स के कान्सर्ट में पहुंची थीं। इस इवेंट की एक कैंडिड तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की थी। इस तस्वीर में दोनों रोमियो और जूलियट जैसे दिख रहे थे।
तस्वीर में निक, बॉलकनी में पेपर कप लिए हुए खड़े दिख रहे थे और पीसी नीचे से खड़े होकर उन्हें देख रही हैं।
तस्वीर में निक और पीसी दोनों ही काफी खुश और उत्साहित दिखाई दे रहे थे।
जानकारी
कान्स में पीसी ने इसी साल किया डेब्यू
इसी साल ही पीसी ने कान्स में अपना डेब्यू किया था। रेड कार्पेट पर पीसी सिमरी ब्लैक कलर का गाउन पहने दिखी थीं। रेड कार्पेट पर वह निक के साथ दिखाई दी थीं। पीसी के लिए निक छाता लेकर रेड कार्पेट पर दिखे थे।
फिल्में
इन प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा
वर्क फ्रंट की बात करें तो पीसी लंबे समय बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रही है।
उनकी आने वाली फिल्म 'द स्काई इज पिंक' है। इस फिल्म में प्रियंका के साथ फरहान अख्तर और ज़ायरा वसीम भी होंगी।
फिल्म को शोनाली बोस डायरेक्ट कर रही हैं। फिल्म मोटीवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की कहानी पर आधारित है।
इसके अलावा वह एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट में भी काम करने जा रही हैं।
इसमें वह माइन्डी कालिंग के साथ दिखाई देंगी।
राजनीति में सेलेब्रिटी
समाज में होंगे अच्छे बदलाव!
सनी देओल, उर्मिला मार्तोंडकर, हेमा मालिनी जैसे बॉलीवुड स्टार्स, राजनीति में एंट्री ले चुके हैं।
इस साल मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां जैसी यंग अभिनेत्रियों ने भी संसद में एंट्री ले ली है।
पीसी भी कई मंचों के माध्यम से महिलाओं के लिए काम करती दिखाई दे चुकी हैं।
पीसी एक बहुत ही स्ट्रॉन्ग पर्सनलिटी हैं जिनकी एक लंबी फैन फॉलोइंग है। अगर वह राजनीति में कदम रखती हैं तो यकीनन हमें बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।