'जवान': प्रियमामणि ने की शाहरुख खान की जमकर तारीफ, बताया सेट पर कैसा था उनका व्यवहार
अभिनेत्री प्रियामणी क्षेत्रीय सिनेमा समेत हिंदी के दर्शकों के बीच अपनी अच्छी पहचान बना चुकी हैं। इन दिनों वह फिल्म 'जवान' की सफलता का जश्न मना रही हैं। 'जवान' में उन्होंने लक्ष्मी का किरदार निभाया है। चेन्नई एक्सप्रेस के बाद वह दूसरी बार शाहरुख खान के साथ पर्दे पर नजर आई हैं। अब एक बातचीत में उन्होंने शाहरुख के साथ शूटिंग के अनुभव को साझा किया और बताया कि किस तरह शाहरुख सेट पर हर किसी का ख्याल रखते थे।
सेट पर ऐसा था शाहरुख खान का व्यवहार
पिंकविला से बातचीत में प्रियामणी ने शाहरुख की जमकर तारीफ की। उन्होंने शाहरुख के बारे में कहा कि वह बहुत बड़े दिल वाले हैं। वह एक बेहतरीन इंसान हैं। उनका व्यकतित्व शानदार है। शाहरुख की खास बात यह है कि वह हर किसी को बराबर का सम्मान देते हैं। अभिनेत्री ने बताया, "वह ध्यान रखते थे कि सेट पर हम सब आराम से हों। वह आकर पूछते थे, 'आप ठीक हैं? आपको कुछ चाहिए तो नहीं?"
...जब शाहरुख ने सभी को साथ खाने के लिए कहा
मेट्रो वाले दृश्य की शूटिंग के वक्त शाहरुख ने सबको साथ में खाना खाने के लिए कहा था। शाहरुख अभिनेत्रियों के पास आए और कहा, "मुझे लगता है कि हमें साथ बैठना चाहिए। हम एक-दूसरे को थोड़ा जानते हैं, इससे साथ में काम करना भी आसान हो जाएगा।" सेट पर शाहरुख के साथ सभी लोग खूब बातें करते थे और अच्छा समय बिताते थे। अभिनेत्री का मानना है कि उस ओहदे के व्यक्ति को ऐसा करने की जरूरत नहीं थी।
स्टंटमैन ने भी सुनाया था ऐसा ही अनुभव
फिल्म रिलीज होने के पहले फिल्म के एक स्टंटमैन ने भी शाहरुख के ऐसे ही व्यवहार की खूब तारीफ की थी। स्टंटमैन सद्दाम ने बताया था, "मैंने जितने अभिनेताओं के साथ काम किया है, वे बताते हैं कि वो ऐसे करेंगे, वैसे करेंगे, लेकिन शाहरुख ऐसे नहीं हैं। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं स्टंट कैसे करने वाला हूं। वह मेरी सुरक्षा को लेकर भी चिंतित थे। शॉट खत्म होने के बाद उन्होंने आकर मुझसे पूछा, तू ठीक है?"
'जवान' में नजर आईं ये अभिनेत्रियां
'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है। यह एटली की पहली बॉलीवुड फिल्म है। इस फिल्म से तमिल अभिनेत्री नयनतारा ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, लहर खान, अश्लेशा ठाकुर, रिद्धी डोगरा, संजीता भट्टाचार्य जैसी अभिनेत्रियां शामिल हैं। 'जवान' ने दुनियाभर में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं। भारत में भी फिल्म 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
प्रियामणी 'जवान' के बाद अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' में भी नजर आएंगी। मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' में श्रीकांत तिवारी की पत्नी शुचि का किरदार निभाकर उन्होंने हिंदी के दर्शकों के बीच अच्छी लोकप्रियता हासिल की है।