प्रियामणि ने खरीदी मर्सिडीज-बेंज GLC, जानिए उनकी नई गाड़ी की कीमत
क्या है खबर?
अभिनेत्री प्रियामणि को इन दिनों यामी गौतम के साथ फिल्म 'आर्टिकल 370' में देखा जा रहा है। 20 करोड़ रुपये के लागत में बनी इस फिल्म ने तीन दिन में दुनियाभर में 34.71 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
अब 'आर्टिकल 370' की सफलता के बीच प्रियामणि ने नई चमचमाती गाड़ी खरीदी है।
उन्होंने सफेद रंग की मर्सिडीज-बेंज GLC गाड़ी खुद को उपहार में दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाड़ी की कीमत लगभग 74.20 लाख रुपये है।
प्रियामणि
सामने आईं प्रियामणि की तस्वीरें
प्रियामणि की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह अपने परिवारवालों के साथ गाड़ी को अपनी नई गाड़ी के साथ ढेर सारे पोज देती नजर आ रही हैं।
काम के मोर्चे पर बात करें तो प्रियामणि 'आर्टिकल 370' के बाद अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' में नजर आएंगी। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसके अलावा वह तमिल फिल्म 'कोटेशन गैंग' और कन्नड़ फिल्म 'खैमारा' में दिखाई देंगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
Actress #PriyaMani, who starred alongside #ShahRukhKhan in #Jawan, bought a Mercedes car worth ₹74.20 lakh. 😲💥@impriyamani pic.twitter.com/nvIwULkF7j
— Box Office Figures (@BoxOfficeFig) February 26, 2024