
'हेरा फेरी 3' विवाद पर निर्देशक प्रियदर्शन बोले- एक दिन शूट करके गायब हुए परेश रावल
क्या है खबर?
परेश रावल के फिल्म 'हेरा फेरी 3' छोड़ने की खबर ने उनके प्रशंसकों को चौंका दिया है। निर्माताओं ने अभिनेता पर गैर-पेशेवर रवैये का आरोप लगाते हुए 25 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया है।
कहा जा रहा है कि कानूनी अनुबंध पर हस्ताक्षर करने और शूटिंग शुरू करने के बाद परेश ने 'हेरा फेरी 3' बीच में ही छोड़ दी।
अब इस पूरे मामले पर फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन ने चुप्पी तोड़ी है। आइए जानें उन्होंने क्या कहा।
बयान
प्रियदर्शन से बिना बात किए फिल्म से बाहर हुए परेश
अमर उजाला के साथ खास बातचीत में प्रियदर्शन ने कहा, "फिल्म शुरू करने से पहले मैंने तीनों (अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी) से पूछा था कि आप लोग तैयार हैं और तीनों ने हां कहा। फिर हमने एक दिन शूट भी किया। सब सही चला रहा था, लेकिन अचानक परेश जी के हटने की खबर आई... बिना कुछ बोले, बिना कोई कारण बताए। आज तक उन्होंने मुझसे इस बारे में कोई बात ही नहीं की।"
दुख
मैं इस स्थिति से हैरान और निराश हूं- निर्देशक
प्रियदर्शन ने आगे कहा, "परेश जी ने न मुझे कोई फोन किया और न ही मैसेज। हाल ही में हमने 'भूत बंगला' की शूटिंग पूरी की। इस फिल्म में भी अक्षय और परेश साथ नजर आएंगे। शूटिंग के दौरान भी परेश जी ने कुछ नहीं कहा। कोई तनाव नजर नहीं आया। मुझे नहीं पता परेश और अक्षय के बीच क्या हुआ? न उन्होंने कुछ बताया, न ही कोई बातचीत की। मैं इस स्थिति से हैरान और निराश हूं।"
परेश
परेश ने किया ये खुलासा
परेश के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने के बाद से ही प्रशंसक तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं।
हाल ही में खबर आई थी कि निर्माताओं के साथ हुए परेश के रचनात्मक मतभेद उनके फिल्म से पीछे हटने का कारण बने हैं। हालांकि, परेश ने खुद ही इस बात को पूरी तरह खारिज कर दिया।
अब परेश ने मिड-डे को एक दिए इंटरव्यू में बताया कि 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा बनने का उनका मन नहीं है।
प्रतिक्रिया
भविष्य में क्या होगा, ये कोई नहीं जानता- परेश
परेश ने कहा, "मुझे पता है कि ये बात सुनकर बहुत सारे लोगों को झटका लगा होगा। हम तीनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया, लेकिन सच ये है कि मैंने खुद फिल्म से बाहर होने का फैसला किया है। क्योंकि मुझे इसका हिस्सा बनने का मन नहीं था। फिलहाल मेरा ये फैसला अंतिम है, लेकिन मैं हमेशा कहता हूं कि किसी भी चीज के लिए 'कभी नहीं' नहीं कहना चाहिए। भविष्य में क्या होगा, ये कोई नहीं जानता।"
सुनील
सुनील शेट्टी भी हैरान
पिछली दोनों फिल्मों का हिस्सा रहे सुनील ने भी परेश के फैसले पर हैरानी जताई है।
उन्होंने खुलासा किया कि अक्षय और परेश ने पहले ही 'हेरा फेरी 3' का प्रोमो शूट कर लिया था।
इंडिया टुडे को सुनील ने बताया, "यह बिल्कुल चौंकाने वाला है। मैंने उनसे मिलूंगा और बात करूंगा। अक्षय को भी नहीं पता कि क्या हुआ। यह संकट है।"
बता दें, 'हेरा फेरी' साल 2000 में आई थी, वहीं इसका दूसरा भाग 2006 में रिलीज हुआ।