आंख मारने से 'नेशनल क्रश' बनीं प्रिया प्रकाश, अपने नए वीडियो के लिए हुईं ट्रोल
क्या है खबर?
पिछले साल की शुरुआत में आंख मारने की वजह से प्रिया प्रकाश वारियर रातों रात इंटरेनट स्टार बन गईं थीं।
गूगल इंडिया 2018 के सर्च में वह टॉप पर थीं। अब प्रिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
दरअसल, प्रिया प्रकाश को अपनी फिल्म 'ओरू अडार लव' के एक सीन में अपने को-स्टार रोशन अब्दुल रहूफ को स्कूल परिसर में लिप लॉक करने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
यूट्यूब
6 फरवरी को अपलोड की गई थी वीडियो
6 फरवरी यानी वैलेंटाइन वीक शुरू होने से ठीक पहले फिल्म के क्लिप को अपलोड किया गया था, जिसमें वह स्कूल परिसर में अपने को-स्टार को किस करतीं नज़र आ रहीं हैं। अब तक इसे तकरीबन 20 लाख से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
इसमें गौर करने की बात यह है कि इस वीडियो को 50 हज़ार से ज्यादा लोगों ने डिसलाइक किया है।
यूट्यूब के अलावा और भी तमाम सोशल मीडिया पर इस क्लिप को शेयर किया गया है।
कमेंट
यूज़र्स ने प्रिया की लगाई क्लास
इस पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि इसे रोमांस कैसे कहा जा सकता है? यह एक घटिया और भद्दी क्लिप है, जिसका इस्तेमाल सिर्फ अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए किया गया है।
यूज़र्स ने प्रिया की इस वीडियो के लिए जमकर क्लास लगाई।
यूज़र्स ने कमेंट करते हुए यह भी लिखा कि वह स्कूल स्टूडेंट्स को अपने इस वीडियो के जरिए भटकाना और उन पर गलत प्रभाव छोड़ना बंद करें।
ओरु अडार लव
14 फरवरी को रिलीज़ होगी फिल्म
प्रिया की फिल्म 'ओरु अडार लव' एक मलयालम भाषा में बनीं फिल्म है।
यह फिल्म इस महीने 14 फरवरी को चार भाषाओं मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में एक साथ रिलीज़ होगी।
बता दें कि प्रिया बॉलीवुड में 'श्रीदेवी बंगलो' से डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म के निर्देशक प्रशांत माम्बुली हैं। फिल्म में प्रिया के अलावा अभिनेता प्रियांशु चटर्जी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।