शाहरुख खान के लिए लकी हैं प्रियामणि? बोलीं- अच्छा तो ये बात उन तक पहुंच जाए
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा से बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली प्रियामणि इन दिनों फिल्म 'आर्टिकल 370' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनके प्रदर्शन को खूब सराहा गया है।
मणिरत्नम की फिल्म 'रावण' से शुरू हुआ हिंदी सिनेमा में प्रियामणि का सफर तेजी से आगे बढ़ रहा है और वह दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही हैं।
अब अभिनेत्री ने शाहरुख खान की 'लकी चार्म' बुलाए जाने और उनके साथ काम करने को लेकर बात की है।
बयान
शाहरुख को लेकर कही ये बात
हाल ही में अमर उजाला के साथ बातचीत के दौरान प्रियामणि से उन्हें शाहरुख का 'लकी चार्म' कहे जाने के बारे में पूछा गया। वह शाहरुख के साथ फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के गाने 'वन टू थ्री फोर' और 'जवान' में दिखी हैं।
इस पर उन्होंने कहा, "अच्छा, ऐसा है क्या? अगर है तो अच्छी बात है। मुझे उम्मीद है ये बात शाहरुख तक भी जरूर पहुंचे, लेकिन मेरा मानना है कि उनके साथ काम करना मेरा लकी चार्म रहा है।"
जानकारी
शाहरुख संग दोनों फिल्में रहीं ब्लॉकबस्टर
प्रियामणि शाहरुख के साथ 2 फिल्मों में दिखीं हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं और उन्होंने दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीता। इसके बाद से ही अभिनेत्री को प्रशंसक शाहरुख की फिल्मों का 'लकी चार्म' कहने लगे थे।
विस्तार
साझा किया अजय और शाहरुख संग काम करने का अनुभव
प्रियामणि की अजय देवगन के साथ फिल्म 'मैदान' अप्रैल में रिलीज होने वाली है। ऐसे में उन्होंने शाहरुख और अजय के साथ काम करने का अपने अनुभव साझा किया।
वह कहती हैं कि उन्होंने शाहरुख से साथी कलाकार और सेट पर मौजूद हर व्यक्ति का सम्मान करना, अनुशासन में रहना और अपने काम को लेकर जुनूनी होना सीखा है।
साथ ही अजय के साथ काम करके भी वह बहुत खुश हैं और उनके लिए यह सम्मान की बात है।
निर्देशकों
पुराने और नए जमाने के निर्देशकों को लेकर कही ये बात
प्रियामणि ने दक्षिण के मशहूर निर्देशक भारतीराजा और बालू महेंद्र से लेकर एटली तक के साथ काम किया है।
ऐसे में अभिनेत्री ने इनके बीच के बदलाव पर कहा कि उन्हें पुराने स्कूल की शिष्या होने पर फख्र है।
उन्होंने कहा, "आज कोई निर्देशक अभिनेत्री पर चिल्लाने की नहीं सोच सकता, लेकिन पहले ये होता था, लेकिन उसमें उद्देश्य की पवित्रता रहती थी। निर्देशक का अपने आभामंडल के लिए चिल्लाना या कलाकार के अच्छे के लिए, दोनों अलग बातें हैं।"
चयन
"पहले खुद को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए की फिल्में"
प्रियामणि कहती हैं कि अब फिल्में चुनने की उनकी प्राथमिकताएं बदल चुकी हैं। किसी भी व्यक्ति का विकास तभी संभव है, जब वह समय के साथ खुद को बदले।
उन्होंने कहा, "10 साल पीछे जाएंगे तो मैंने जो फिल्में की थीं, उनमें से कई मुझे पसंद नहीं हैं। उन फिल्मों को करने की वजह तब शायद खुद को आर्थिक रूप से सुरक्षित करना था। अब मैं ऐसी फिल्में करना चाहती हूं, जिन्हें मैं बाद में देखूं तो मुझे गर्व हो।"
जानकारी
आने वाली हैं प्रियामणि की ये फिल्में
प्रियामणि की फिल्म 'आर्टिकल 370' 23 फरवरी को रिलीज हुई थी, जिसमें यामी गौतम भी शामिल हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 62.2 करोड़ रुपये कमा चुकी है। अब अभिनेत्री फिल्म 'मैदान' के अलावा तमिल फिल्म 'कोटेशन गैंग' और कन्नड़ फिल्म 'खैमारा' में दिखाई देंगी।