Page Loader
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की थ्रिलर फिल्म का हिस्सा बनीं प्रिया बापट, शुरू की शूटिंग 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की थ्रिलर फिल्म का हिस्सा बनीं प्रिया बापट (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@priyabapat)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की थ्रिलर फिल्म का हिस्सा बनीं प्रिया बापट, शुरू की शूटिंग 

Nov 21, 2023
05:48 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कुछ समय पहले अपनी नई थ्रिलर फिल्म का ऐलान किया था, जिसकी कहानी 90 के दशक पर आधारित होगी। फिलहाल अभी इस फिल्म के शीर्षक की घोषणा नहीं की गई है। फिल्म का निर्देशन सेजल शाह द्वारा किया जाएगा तो वहीं विनोद भानुशाली इसके निर्माता हैं। अब प्रिया बापट इस थ्रिलर फिल्म की स्टार कास्ट से जुड़ चुकी हैं और उन्होंने नवाज के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

बयान 

प्रिया ने साझा कीं तस्वीरें 

प्रिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें नवाज और निर्माताओं के साथ नजर आ रही हैं। नवाज के साथ काम करने को लेकर प्रिया ने कहा, "जिस दिन मैंने इस फिल्म की कहानी सुनी, उसी दिन से मैं इस थ्रिलर फिल्म का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित थी। नवाजुद्दीन संग काम करना एक सपने जैसा है, जो सच हो गया है।"

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें 

जानकारी

कौन हैं प्रिया?

प्रिया मराठी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने 2000 में मराठी फिल्म 'डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। 2003 में प्रिया ने बॉलीवुड का रुख किया और उन्होंने 'मुन्ना भाई MBBS' में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।