एसएस राजामौली की फिल्म के हीरो बने पृथ्वीराज सुकुमारन, अभिनेता की मां ने की पुष्टि
क्या है खबर?
अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन को पिछली बार मलयालम फिल्म 'गुरुवायूर अम्बालानादायिल' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया।
यह फिल्म बीते साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसने 90.25 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
अब सुकुमारन ने अपनी अगली फिल्म के लिए जाने-माने निर्देशक एसएस राजामौली से हाथ मिलाया है।
दरअसल, सुकुमारन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनका नया लुक देखने को मिला।
पुष्टि
क्या अगली फिल्म के लिए रखा है लुक?
सामने आई तस्वीर में सुकुमारन का क्लीन-शेव लुक दिख रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह उनकी अगली फिल्म का लुक है।
सुकुमारन के इस पोस्ट पर एक टिप्पणी का जवाब देते हुए उनकी मां और दिग्गज अभिनेत्री मल्लिका सुकुमारन ने लिखा, 'यह AI द्वारा जनरेट नहीं की गई है। यह अगली फिल्म राजामौली की परियोजना है।'
अब प्रशंसक इसका आधिकारिक ऐलान का इंतजार कर रहे हैं। सुकुमारन का नया लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
#SSMB29:
— MOHIT_R.C (@Mohit_RC_91) March 5, 2025
Earlier,there were rumours that #PrithvirajSukumaran will be part of the film.
Freshly,Rumours have gained momentum after actor posted something interesting🤔 on his social media handle.
Many on social media commented that the actor was hinting at joinings 😃the film. pic.twitter.com/2C0idkCjFg