पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया 'सालार' का बचाव, कहा- हिंसा के बिना फिल्म वो नहीं जो है
क्या है खबर?
पृथ्वीराज सुकुमारन इन दिनों अपनी फिल्म 'सालार: भाग 1 - सीजफायर' को लेकर चर्चा में हैं, जो 2023 की सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरी है।
फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज का प्रदर्शन दर्शकों को पसंद आ रहा है तो इसमें दिखाई गई हिंसा भी खूब सुर्खियां बटोर रही है।
दरअसल, फिल्म में काफी खून-खराबा है, जिसे रणबीर कपूर की 'एनिमल' से भी ज्यादा हिंसक बताया जा रहा है।
अब पृथ्वीराज ने फिल्म को हिंसक कहे जाने का बचाव किया है।
बयान
क्या कहना है अभिनेता का?
न्यूज 18 के साथ बातचीत में पृथ्वीराज ने 'सालार' और 'एनिलम' जैसी फिल्मों में हिंसक दृश्यों को लेकर अपने विचार साझा किए।
उन्होंने कहा, "मैंने एनिमल नहीं देखी है इसलिए मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन मैं फिल्म निर्माता भी हूं, मेरी राय है कि फिल्म निर्माता के रूप में यदि आपको लगता है कि कहानी को सही तरह से कहने के लिए आपको हिंसा दिखाने की आवश्यकता है तो आपको ऐसा करने की स्वतंत्रता होनी चाहिए।"
जिम्मेदारी
"फिल्म बनाने की जिम्मेदारी निर्माता-निर्देशक पर छोड़नी चाहिए"
पृथ्वीराज का मानना है कि निर्माताओं को यह कहना कि वे अपनी फिल्मों में खून खराबा या हिंसक दृश्य शामिल न करें, अनुचित है।
वह कहते हैं कि फिल्म बनने के बादसेंसर बोर्ड को सौंपा जाती है, जो सर्टिफिकेट देकर तय करेता है कि कौन-सा दर्शक वर्ग इसे देखेगा। ऐसे में एक फिल्म निर्माता के रूप में उनकी जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि फिल्म सेंसर बोर्ड के पास जाए। इसे बनाने की जिम्मेदारी निर्माता-निर्देशक पर छोड़ देनी चाहिए।
छूट
"हिंसा है कहानी का एक प्रमुख पात्र"
पृथ्वीराज का मानना है कि कलाकारों को नैतिक जिम्मेदारी नहीं उठानी चाहिए क्योंकि दर्शकों को पहले ही फिल्म के बारे में बता दिया जाता है। एक कलाकार के रूप में उन्हें फिल्में बनाने की आजादी होनी चाहिए।
वह कहते हैं कि 'सालार' में हिंसा उसकी कहानी का एक प्रमुख पात्र है। हिंसा के बिना 'सालार' वह नहीं होगी जो वो है।
'सालार' मूल रूप से रिश्तों के बारे में है इसलिए वह इसकी तुलना 'गेम ऑफ थ्रोन्स' से करते हैं।
कमाई
200 करोड़ के पार हुआ 'सालार' का कारोबार
'सालार' ने 90.7 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की थी, जो इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग थी। अब फिल्म की रिलीज को तीन दिन हो गए हैं और इसने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
इस फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की 'डंकी' से हो रही है, जिसने इससे 1 दिन पहले सिनेमाघरों में दस्तक दी थी।
हालांकि, 'सालार' बढ़त बनाए हुए है और 'डंकी' की कमाई अभी 106.43 करोड़ रुपये हुई है।
पोल