संदीप रेड्डी वांगा सिनेमाघरों में पहुंची 'एनिमल' से निराश, OTT के लिए कर रहे बदलाव
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' इन दिनों चर्चा में है। फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म सिनेमाघरों आने के बाद से सुर्खियों में बनी हुई है। रणबीर के अभिनय से लेकर, इसके आपत्तिजनक संवाद तक के लिए फिल्म चर्चा में है। यह फिल्म 3 घंटे 21 मिनट लंबी है। एक बातचीत में निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने बताया है कि वह फिल्म की एडिटिंग से खुश नहीं हैं और OTT पर लाने से पहले इसमें कुछ बदलाव करेंगे।
इन गलतियों से निराश हुए वांगा
कोमल नहाटा से बातचीत में वांगा ने बताया कि वह इन दिनों 'एनिमल' के OTT संस्करण पर काम कर रहे हैं। जब उन्होंने पहली बार पूरी फिल्म देखी तो काफी निराश हुए। उन्होंने बताया कि फिल्म में कई दिक्कतें थीं। एक गाना ठीक नहीं था, कहीं-कहीं पर मेकअप ठीक नहीं था, कुछ दृश्यों में कॉस्ट्यूम ठीक नहीं थे। वांगा ने बताया कि फिल्म में ये कमियां इसके कई भाषाओं में रिलीज होने के कारण रह गईं।
वांगा को गलतियों का है अफसोस
वांगा ने कहा, "मुझे नहीं पता क्या हुआ। दरअसल, मैं 5 भाषाओं पर एक साथ काम कर रहा था। मैं भूल गया कि मैं चेन्नई में किस भाषा का संस्करण देख रहा था। आखिरी के 20 दिन बहुत मुश्किल थे। हम 3-4 दिन तो मिक्सिंग रूम में ही सोए थे।" वांगा ने अफसोस जताते हुए कहा, "मुझे वहां 1 हफ्ता और रुकना चाहिए था।" उन्होंने यह भी बताया कि कुछ शॉट में आवाज ठीक नहीं थी।
सिनेमाघरों से भी लंबी होगी OTT की 'एनिमल'
अब OTT पर लाने से पहले वांगा इसकी एडिटिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं इसकी एडिंटिंग कर रहा हूं, क्योंकि कुछेक दृश्यों में दिक्कतें हैं। मैं उन्हीं शॉट्स का कोई दूसरा शॉट लगा रहा हूं। मुझे लग रहा है कि मुझे इसे 3 घंटे 21 मिनट की जगह 3 घंटे 30 मिनट की रखना चाहिए थी। मुझे नहीं पता कि मैंने वो 8-9 मिनट क्यों एडिट कर दिए। अब में 5-6 मिनट और बढ़ाऊंगा।"
नेटफ्लिक्स पर आएगी फिल्म
सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। हालांकि, अभी इसी OTT रिलीज तारीख की घोषणा नहीं की गई है। बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म में रणबीर का हिंसक अंदाज नजर आया था। फिल्म में बॉबी देओल के अभिनय की भी खूब प्रशंसा हुई। फिल्म में अनिल कपूर रणबीर के पिता की भूमिका में हैं। रश्मिका मंदाना के अभिनय को भी पसंद किया गया। तृप्ति डिमरी ने अपनी छोटी सी उपस्थिति में भी खूब सुर्खियां बटोरी।