
पृथ्वीराज सुकुमारन ने लगाई 'L2: एम्पुरान' की तीसरी किस्त पर मुहर, कहानी पर काम शुरू
क्या है खबर?
मलयालम सिनेमा के जाने-माने अभिनेता मोहनलाल की आगामी फिल्म 'L2: एम्पुरान' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है।
यह फिल्म 27 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म मोहनलाल के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
अब 'L2: एम्पुरान' की रिलीज से पहले पृथ्वीराज ने फिल्म की तीसरी किस्त पर मुहर लगा ही है। आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा।
पुष्टि
फिल्म की कहानी पर काम शुरू
न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में पृथ्वीराज ने खुलासा किया कि 'L2: एम्पुरान' का तीसरा भाग भी बनेगा, क्योंकि इसकी कहानी को पूरा करने के लिए एक और फिल्म चाहिए।
पृथ्वीराज ने कहा, "L2: एम्पुरान का तीसरा भाग भी आएगा, क्योंकि इसकी कहानी को पूरा करने के लिए एक और फिल्म चाहिए। अभी तीसरे भाग की कहानी पर काम शुरू ही हुआ है। फिल्म के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा।"
सीक्वल
6 साल बाद आ रहा सीक्वल
बता दें कि 'L2: एम्पुरान' साल 2019 में आई फिल्म 'लूसिफर' का सीक्वल है। यह फिल्म 28 मार्च, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।
बॉक्स ऑफिस पर भी इसने अच्छा प्रदर्शन किया था। यह फिल्म 127 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करने में सफल रही।
फिल्म का निर्देशन पृथ्वीराज ने किया था। अब लगभग 6 साल बाद 'लूसिफर' का सीक्वल 'L2: एम्पुरान' आ रहा है।