
पृथ्वीराज सुकुमारन ने खरीदी नई चमचमाती गाड़ी, जानिए इसकी कीमत
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने हाल ही में खुद को उपहार में नई चमचमाती गाड़ी दी है।
दरअसल, अभिनेता ने काली रंग की नई पोर्शे 911 GT3 खरीदी है।
जूम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुकुमारन की इस गाड़ी की कीमत 2.75 करोड़ रुपये है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सुकुमारन को अपनी नई गाड़ी में सफर करते हुए देखा जा सकता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#PrithvirajSukumaran buy porsche 911 GT3 pic.twitter.com/SgkzSD03ER
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) June 26, 2024
सुकुमारन
मलयालम फिल्म 'विलायत बुद्ध' में नजर आएंगे सुकुमारन
सुकुमारन को आखिरी बार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई, लेकिन सिनेमाघरों में इस फिल्म को दर्शक नसीब नहीं हुए।
350 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 59.17 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अब सुकुमारन जल्द मलयालम फिल्म 'विलायत बुद्ध' में नजर आएंगे। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।