LOADING...
अमेजन प्राइम वीडियो ने किया वेब सीरीज 'अंधेरा' का ऐलान, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा 
अमेजन प्राइम वीडियो ने किया नई सीरीज 'अंधेरा' का ऐलान (तस्वीर: एक्स/@PrimeVideoIN)

अमेजन प्राइम वीडियो ने किया वेब सीरीज 'अंधेरा' का ऐलान, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा 

Aug 06, 2025
01:38 pm

क्या है खबर?

OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने अनी नई वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'अंधेरा' है। इस हॉरर थ्रिलर सीरीज में प्रिया बापट, करणवीर मल्होत्रा और प्राजक्ता कोली मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। राघव दर और गौरव देसाई ने 'अंधेरा' के निर्देशन की कमान संभाली है। फरहान अख्तर इस सीरीज के निर्माता हैं। 'अंधेरा' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। आइए जानें आप यह सीरीज कब और कहां देख सकते हैं।

तारीख

सामने आया पहला पोस्टर

'अंधेरा' का प्रीमियर 14 अगस्त, 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। OTT प्लेटफॉर्म ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'तैयार हो जाइए, यह अंधेरा सिर्फ डराता नहीं, शिकार भी करता है।' सीरीज का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें प्राजक्ता समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है। पोस्टर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीरीज में सस्पेंस और थ्रिल का जबरदस्त तड़का लगने वाला है। इस सीरीज का दर्शक इंतजार कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर