अपारशक्ति खुराना की 'जुबली' इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक, जानिए कब देखें
अपारशक्ति खुराना की अपनी आगामी वेब सीरीज 'जुबली' से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है। शुक्रवार को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने 'जुबली' के ग्लोबल प्रीमियर की घोषणा की है। 'जुबली' का पहले भाग 7 अप्रैल को रिलीज होगा, जिसमें कुल 5 एपिसोड शामिल होंगे। दूसरी ओर, इसका दूसरा भाग 14 अप्रैल को स्ट्रीम होगा, जिसमें दर्शक 6 से 10 तक एपिसोड देख सकते हैं। विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित इस सीरीज में कुल 10 एपिसोड हैं।
'जुबली' में नजर आएंगे ये कलाकार
अपारशक्ति के अलावा 'जुबली' वेब सीरीज में प्रसेनजीत चटर्जी, अदिति राव हैदरी, वामिका गब्बी, सिद्धांत गुप्ता, नंदीश संधू और राम कपूर जैसे अन्य कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस वेब सीरीज की कहानी प्यार और जुनूनियत पर आधारित है, जिसमें सभी किरदार अपने सपनों, जुनून, महत्वाकांक्षा और प्यार को पाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में दर्शक इस सीरीज को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।