
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में थे भर्ती
क्या है खबर?
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज (21 सितंबर) निधन हो गया है। वे 58 साल के थे।
बीते 10 अगस्त को हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था।
तभी से उनकी हालत में कुछ ज्यादा सुधार नहीं आया था और वे ज्यादातर समय वेंटिलेटर पर ही थे।
उनके निधन की उनके परिवार ने पुष्टि कर दी है। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
राजू श्रीवास्तव का निधन
Comedian Raju Srivastava passes away in Delhi at the age of 58, confirms his family.
— ANI (@ANI) September 21, 2022
He was admitted to AIIMS Delhi on August 10 after experiencing chest pain collapsing while working out at the gym.
(File Pic) pic.twitter.com/kJqPvOskb5
हार्ट अटैक
प्रधानमंत्री ने राजू की पत्नी से फोन पर ली थी सेहत की जानकारी
पिछले महीने राजू को जिम में एक्सरसाइज करते वक्त हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उनके ट्रेनर उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे।
उन्हें पहले सीने में दर्द की शिकायत हुई और फिर वह बेहोश होकर गिर पड़े।
राजू की बेटी ने बताया था कि उन्हें कोई हृदय की बीमारी नहीं थी।
अस्पताल में भर्ती होने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजू की पत्नी को फोन करके उनकी सेहत की जानकारी ली थी और उनके स्वस्थ होने की कामना की थी।
सेहत
होश आने से जगी थी ठीक होने की उम्मीद
राजू एक महीने से ज्यादा वक्त से वेंटिलेटर पर थे। इस बीच उनकी सेहत को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आती रहीं।
राजू के करीबी दोस्त सुनील पाल ने कहा था कि उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है। हालांकि, परिवार ने इस खबर का खंडन किया था।
25 अगस्त को राजू के PRO ने जानकारी दी थी कि उन्हें होश आ गया है। हालांकि, होश आने के बाद भी राजू वेंटिलेटर पर ही थे।
करियर
गजोधर भैया बनकर राजू ने लूटी थी महफिल
राजू पिछली बार सोनी टीवी के 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' के एक एपिसोड में नजर आए थे।
राजू ने 2005 में शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में कॉमेडी करके अपनी पहचान बनाई थी। शो में वह गजोधर नाम के काल्पनिक किरदार पर कॉमेडी करते थे।
वह 'बिग बॉस 3' में भी नजर आए थे। इसके अलावा बॉलीवुड में वह 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया', 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' समेत कई फिल्मों में कॉमिक किरदार निभा चुके हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
राजू का जन्म 1963 में हुआ था। उनका असली नाम सत्यप्रकाश श्रीवास्तव है। 1993 में उन्होंने शिखा श्रीवास्तव से शादी की थी। वह अपने पीछे परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चों बेटी अंतरा और बेटा आयुष्मान को छोड़ गए।
राजनीति
2014 में भारतीय जनता पार्टी में हुए थे शामिल
राजू कानपुर के रहने वाले थे। कॉमेडी और अभिनय के साथ राजनीति में भी उन्होंने अपनी किस्मत आजमाई थी।
2014 लोकसभा चुनाव के दौरान राजू को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया था। राजू ने पार्टी पर सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए टिकट लौटा दिया था।
कुछ दिन बाद वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नामांकित किए जाने के बाद राजू ने अपने शो के जरिए स्वच्छ भारत अभियान का प्रचार किया था।