LOADING...
करीना की इस ड्रेस की कीमत उड़ा देगी होश, इतने में आप कर लेंगे विदेश यात्रा

करीना की इस ड्रेस की कीमत उड़ा देगी होश, इतने में आप कर लेंगे विदेश यात्रा

Aug 31, 2019
02:03 pm

क्या है खबर?

कौन है वो, जिसने दोबारा मुड़के करीना कपूर खान को नहीं देखा? कौन है वो? खैर ऐसा कोई नहीं है जो करीना के गुड लुक्स और उनकी अदाओं को अनदेखा कर पाए। करीना अपने स्टाइल और ऑउटफिट्स का काफी ध्यान रखती हैं। वह हमेशा अपनी स्टाइल से लोगों को प्रभावित करने में कामयाब भी होती हैं। करीना का स्टाइल एक बार फिर चर्चा में हैं। स्टाइल के साथ-साथ करीना की ड्रेस की कीमत भी सुर्खियों में हैं।

लुक

डॉर्क ब्लू कलर की ड्रेस में करीना दिख रहीं थीं हॉट

बता दें कि हाल ही में करीना 'डांस इंडिया डांस' में ऑफ सोल्डर गहरे नीले रंग की ड्रेस पहन पहुंची थीं। करीना ने इस ड्रेस को नियोन साइड बो से पेअर किया हुआ था। इसके साथ करीना ने न्यूड़ मेक अप किया हुआ था। स्मोकी आईज ने करीना के इस लुक को और भी हॉट बना दिया था। इसके साथ ही करीना ने अपने बालों को खुला छोड़ रखा था।

डिजाइनर ड्रेस

डेढ़ लाख से ऊपर है करीना की ड्रेस की कीमत

दरअसल, करीना की यह स्टाइलिश ड्रेस अपनी कीमत की वजह से खास चर्चा में हैं। यकीनन इसकी कीमत जानकर आप भी हैरान होने वाले हैं। इसकी कीमत डेढ़ लाख से भी ऊपर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना का यह ऑउटफिट 'ज़ियाड जर्मनोज़' (Ziad Germanos) का है। इस ड्रेस की कीमत 2,310 डॉलर (लगभग 1 लाख 65 हजार रुपये) है। इसमें कोई संदेह नहीं हैं कि करीना अपने लुक के लिए लाखों खर्च करती हैं।

जानकारी

'डांस इंडिया डांस 7' को जज कर रही हैं करीना

मालूम हो कि करीना इस समय 'डांस इंडिया डांस 7' को जज कर रही हैं। करीना के साथ रियलिटी शो को रफ्तार और बॉस्को मार्टिन भी जज कर रहे हैं। इस रियलिटी शो के जरिए ही करीना ने छोटे पर्दे पर डेब्यू किया है।

इंटरव्यू

एक्सपेरीमेंटल हैं करीना- तान्या

वहीं, करीना के स्टाइल के बारे में बात करते हुए उनकी स्टाइलिस्ट तान्या घार्वी ने वोग को बताया था, "करीना की सुंदरता का सिद्धांत है कि 'थोड़ा ही बहुत' है। वह जींस-टी-शर्ट वाली लड़की हैं। वह अपने लुक के साथ फन करती हैं, लेकिन सिर्फ फैशन के लिए वह कभी भी अपने कंफर्ट के साथ समझौता नहीं करेंगी।" उन्होंने आगे कहा था, "वह एक्सपेरीमेंटल हैं, लेकिन उन्हें पता है कि उन पर क्या अच्छा लगता है।"

स्टाइल

एयरपोर्ट के लिए अपने लुक को स्टाइल नहीं करतीं हैं करीना

तान्या ने आगे कहा था कि करीना फैशन न्यूज के साथ हमेशा अपडेट रहती हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि करीना कभी भी एयरपोर्ट लुक को स्टाइल नहीं करती हैं। उन्होंने कहा था, "करीना एकमात्र सेलीब्रिटी हैं जो कभी एयरपोर्ट लुक को स्टाइल नहीं करती हैं। यह वह चीज नहीं है जिसके लिए वह पसीना बहाएंगी। उनकी वार्डरोब बेहद कमाल की है। ऐसे में एयरपोर्ट के लिए वह अपने वार्डरोब से अपने मूड के हिसाब से पहन सकती हैं।"

प्रोजेक्ट्स

इन फिल्मों में करीना आएंगी नजर

बड़े पर्दे की बात करें तो करीना, अक्षय कुमार के साथ 'गुड न्यूज' में दिखाई देेने वाली हैं। फिल्म पहले सितंबर में रिलीज़ होने वाली थी, फिर इसे दिसंबर तक के लिए खिसका दिया गया। इसके अलावा वह इरफान खान के साथ 'हिंदी मीडियम' के सीक्वल 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आने वाली हैं। करीना जुलाई से शूटिंग शुरू करेंगी। करीना, करण की 'तख्त' का भी हिस्सा हैं। इसकी शूटिंग दिसंबर से शुरू होगी। फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।