'एक्वामैन' के सीक्वल की तैयारियां शुरू, फिल्म को डायरेक्ट कर सकते हैं जेम्स वॉन
क्या है खबर?
पिछले साल सिनेमाघरों में DC यूनिवर्स की फिल्म 'एक्वामैन' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
फिल्म बिलियन डॉलर (1,000 करोड़ रुपये) के क्लब में शामिल हुई थी। इसमें जेसन ममोआ, आर्थर कैरी 'एक्वामैन' के किरदार में थे।
अब फिल्म की रिलीज़ के दो महीने बाद 'एक्वामैन' के निर्माता इसके सीक्वल की तैयारियों में जुट गए हैं।
हालांकि, अभी ये साफ नहीं हुआ है कि फिल्म को डायरेक्ट कौन करने वाला है।
फिल्में
जेम्स वॉन की पहली सुपरहीरो फिल्म थी 'एक्वामैन'
हॉलीवुड के एक रिपोर्टर ने कंफर्म करते हुए बताया है कि 'एक्वामैन' के राइटर्स जॉनसन-मेकगोल्डरिक इसके सीक्वल की स्क्रिप्ट लिखने में जुट गए हैं।
'एक्वामैन' के डायरेक्टर जेम्स वॉन इसके सीक्वल को पीटर सैफरान के साथ मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं।
हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि जेम्स फिल्म का निर्देशन करेंगे या नहीं।
'एक्वामैन', जेम्स की पहली सुपरहीरो फिल्म थी।
उन्हें 'सॉ', 'द कन्जूरिंग', 'इंसीडियस', और 'एनाबेल' जैसी हॉरर फिल्मों के लिए जाना जाता है।
सीक्वल
सीक्वल की घोषणा में लिया काफी समय
वहीं, 'एक्वामैन' की सफलता को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने सीक्वल की घोषणा में काफी देर कर दी है।
हॉलीवुड में ऐसा काफी कम देखने को मिलता है कि मेकर्स किसी सीक्वल की घोषणा में इतना लंबा समय लें।
कई मेकर्स फिल्म बनाने के साथ ही सीक्वल की घोषणा कर देते हैं, जबकि कई मेकर्स फिल्म के ओपनिंग वीकेंड के प्रदर्शन के बाद ही सीक्वल बनाने की घोषणा कर देते हैं।
जानकारी
स्पिन-ऑफ फिल्म 'द ट्रेंच' की हो चुकी है घोषणा
'एक्वामैन' और 'अटलांटिस' DC यूनिवर्स में तेजी से विस्तार कर रही है। बता दें कि इसके अंतर्गत एक और स्पिन-ऑफ फिल्म की घोषणा की गई है, जिसका टाइटल 'द ट्रेंच' होगा। स्पिन-ऑफ फिल्म पूर्व अटलांटिस पर आधारित होगी जो विचित्र जीवों में बदल गए थे।