सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' की स्क्रीनिंग रद्द, जानिए वजह
जब से सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' का ऐलान हुआ है, तब से दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म कल (21 अप्रैल) सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। अब इस फिल्म से जुड़ा ताजा अपडेट आया है। दरअसल, सलमान ने अपनी फिल्म 'किसी का भाई...' का प्रीमियर रद्द कर दिया है। इसके पीछे का कारण दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का निधन बताया जा रहा है।
आज रात होने वाली थी स्क्रीनिंग
एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, "स्क्रीनिंग आज रात होने वाली थी और इसमें कई सितारों के भाग लेने की उम्मीद थी, लेकिन पामेला चोपड़ा के निधन के बाद सलमान ने प्रीमियर नहीं करने का फैसला किया। आखिर चोपड़ा परिवार से उनका पुराना नाता रहा है। उनकी आने वाली फिल्म 'टाइगर 3' भी YRF द्वारा समर्थित है।" फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित 'किसी का भाई...' में पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, जगपति बाबू, जस्सी गिल और अन्य कलाकार भी हैं।