ये है 2024 की सबसे मुनाफेदार भारतीय फिल्म, मुट्ठीभर बजट में कर डाली छप्परफाड़ कमाई
क्या है खबर?
बीते साल कई फिल्में बड़े पर्दे पर आईं। कुछ भारी-भरकम बजट में बनने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई तो कुछ छोटी बजट में बनी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई है।
क्या आप जानते हैं कि साल 2024 में किस फिल्म ने सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया। एक मलयालम फिल्म ऐसी है, जिसने अपने बजट से काफी ज्यादा कमााई की और साल 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बनकर उभरी।
आइए उसके बारे में जानते हैं।
मुनाफा
'प्रेमालु' बनी 2024 की सबसे मुनाफेदार फिल्म
2024 में भारतीय सिनेमा में 'पुष्पा 2: द रूल' और प्रभास अभिनीत 'कल्कि 2898 AD' ने दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया, वहीं 'स्त्री 2' भी साल की बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई।
हालांकि, अगर 2024 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली भारतीय फिल्म की बात करें तो यह ताज 3 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई मलयालम फिल्म 'प्रेमालु' के सिर सजा, जिसमें कोई बड़ा सितारा नहीं था। इसने अपनी सफलता से इतिहास रच दिया।
उपलब्धि
फिल्म ने की बजट से 45 गुना ज्यादा कमाई
इस रोमांटिक ड्रामा की फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर धीमी रही, लेकिन आखिरकार यह फिल्म 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई, वो इसलिए क्योंकि फिल्म ने अपने बजट से 45 गुना ज्यादा कमाई की।
फिल्म ने अपने बजट 3 करोड़ से 4,500 प्रतिशत मुनाफा कमाकर निर्माताओं को मालामाल कर दिया, जो कि अपने आप में बहुत बड़ी बात है। इतने छोटे से बजट की फिल्म की इतनी धुआंधार कमाई होना मायने रखता है।
रिकॉर्ड
मुनाफे के मामले में 'पुष्पा 2' भी पीछे
बता दें कि आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'जय संतोषी मां' ही अपने बजट की तुलना में ज्यादा बॉक्स ऑफिस रिटर्न हासिल करने में सफल रहीं।
बड़ी फिल्में कभी भी इतना मुनाफा नहीं कमा सकतीं, क्योंकि उनकी प्रोडक्शन लागत बहुत ज्यादा होती है ।
उदाहरण के लिए ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा 2', जो 2024 की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है, लेकिन अपने 350 करोड़ के बजट से सिर्फ 5 गुना ज्यादा कमाई कर पाई है।
जानकारी
'स्त्री 2' ने की थी अपनी लागत से 10 गुना ज्यादा कमाई
बीते साल आई 'कल्कि 2898 AD' का बजट 600 करोड़ रुपये था और इसने अपने बजट के मुकाबले दोगुना लाभ कमाया था। उधर दुनियाभर में 875 करोड़ रुपये कमा चुकी 'स्त्री 2' ने अपने 90 करोड़ के बजट से 10 गुना ज्यादा कमाई की थी।
फिल्म
फिल्म के निर्देशक और कलाकार
'प्रेमालु' बीते साल 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। गिरीश एडी ने इस फिल्म का निर्देशन किया था।
नासलेन ममिता बैजू, अल्थफ सलीम और श्याम मोहन जैसे कलाकार इसमें मुख्य भूमिका में नजर आए थे। मीनाक्षी रविन्द्रन भी इस फिल्म का हिस्सा थीं।
दुनियाभर में 'प्रेमालु' ने 136 करोड़ रुपये की कमाई कर इतिहास रच दिया था। साल 2024 में किसी भी फिल्म ने अपनी लागत से इतनी ज्यादा कमाई नहीं की, जितनी 'प्रेमालु' ने की।