
प्रीति जिंटा पहुंचीं तिरुमाला मंदिर, भक्ति में दिखीं लीन; सामने आया वीडियो
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री प्रीति जिंटा आज यानी 18 अप्रैल को आंध्र प्रदेश के तिरुमाला मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लिया। इस दौरान वह भक्ति में लीन नजर आईं।
प्रीति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें तिरुमाला मंदिर के अंदर प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है।
उन्होंने पीले रंग का सूट पहना हुआ है और वह अपनी टीम के साथ मंदिर के अंदर जा रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Actress @realpreityzinta visited Tirumala to seek the divine blessings of Lord Venkateshwara!🙏✨#PreityZinta #TFNReels #TeluguFilmNagar pic.twitter.com/ZguH3q5z0N
— Telugu FilmNagar (@telugufilmnagar) April 18, 2025
फिल्म
ये है प्रीति की आगामी फिल्म
काम के मोर्चे पर बात करें तो प्रीति को पिछली बार सनी देओल के साथ फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह औंधे मुंह गिरी।
अब प्रीति जल्द ही फिल्म 'लाहौर 1947' में नजर आएंगी, जिसके निर्देशन की कमान राजकुमार संतोषी ने संभाली है। इस फिल्म के हीरो सनी हैं।
खास बात यह है कि आमिर खान इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।