Page Loader
क्या प्रीति जिंटा का 18 करोड़ रुपये का लोन हो गया माफ? अभिनेत्री ने बताई सच्चाई
क्या प्रीति जिंटा का 18 करोड़ रुपये का लोन हो गया माफ? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@realpz)

क्या प्रीति जिंटा का 18 करोड़ रुपये का लोन हो गया माफ? अभिनेत्री ने बताई सच्चाई

Feb 25, 2025
12:27 pm

क्या है खबर?

हाल ही में खबर आई थी कि न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक की तरफ से अभिनेत्री प्रीति जिंटा का 18 करोड़ रुपये का लोन माफ कर दिया गया है। हालांकि, इस खबर का खंडन कर प्रीति पहले ही सफाई दे चुकी है। इसके बाद कांग्रेस केरल ने प्रीति पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट भाजपा को देकर अपना 18 करोड़ रुपये का लोन माफ करवा लिया है। अब इस मामले में प्रीति ने चुप्पी तोड़ी है।

नोट

कांग्रेस केरल ने लगाया था प्रीति पर ये आरोप

कांग्रेस केरल ने प्रीति पर आरोप लगाते हुए लिखा, 'प्रीति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट भाजपा को दे दिए और 18 करोड़ रुपये माफ करवा लिए और पिछले हफ़्ते बैंक डूब गया। जमाकर्ता अपने पैसे के लिए सड़कों पर हैं।' इस पर जवाब देते हुए अभिनेत्री ने लिखा, 'नहीं, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट खुद चलाती हूं और आपको फर्जी खबरों को बढ़ावा देने के लिए शर्म आनी चाहिए। किसी ने मेरा कोई लोन माफ नहीं किया है।'

प्रीति

प्रीति ने लगाई फटकार

प्रीति ने आगे लिखा, 'मैं हैरान हूं कि कोई राजनीतिक पार्टी या उनका प्रतिनिधि फर्जी खबरों को बढ़ावा दे रहा है। रिकॉर्ड के लिए एक लोन लिया गया था और पूरी तरह से चुकाया गया। इस बात को 10 साल से भी ज्यादा समय हो गया है। उम्मीद है कि अब सब स्पष्ट है। कोई गलतफहमी न हो।' प्रीति काफी समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह प्रशंसकों के साथ जुड़ी रहती हैं।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post